पैनासोनिक कम्पनी ने किया फ्रेडली क्रिकेट मैच का आयोजन
Panasonic Company organized a Friendly Cricket Match
Panasonic Company organized a Friendly Cricket Match: क्रिकेट ग्राऊण्ड, GMSSS सैक्टर-26, चण्डीगढ़ में पैनासोनिक लाईफ सोलुशन इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड (एन्कर बाई पैनासोनिक) ने फ्रेडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आर.डी. अत्री, चैयरमैन/सी.ई.ओ. मैत्री मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा क्रिकेट मैच का संचालन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य के सदस्यों के बीच आपसी संवाद और टीम वर्क को बढ़ावा देने था ।
मैंच में सभी स्टाॅफ सदस्यों ने उत्साह ओर जोश से भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्रिकेट मैंच के आयोजन से न केवल स्टाॅफ सदस्यों के बीच आपसी संवाद में वृद्धि हुई, बल्कि यह एक मनोरंजक और आनंददायक अनुभव भी था। पैनासोनिक टीम के बीच एकता और सांमजस्य को बढ़ावा देने के लिए कम्पनी के चण्डीगढ़, पंजाब व हिमाचल के कर्मचारियों के साथ नोर्थ एच.आर हैड, श्री राजकुमार पाण्डे, दिलराज सिंह, नार्थ रीजन एकाउंटैंट कन्ट्रोलर व चण्डीगढ़ आॅफिस से प्रमोद सांगवान मौजूद रहे और कम्पनी स्टाॅफ का उत्साहवर्धन किया ।