भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के सोशल मीडिया के पूर्व जिला संयोजक नितेश रत्न लगातार स्थानीय बुजुर्गों को उनके घरों में जाकर उनका निःशुल्क कार्ड बना रहे

Ayushman Bharat Scheme

Ayushman Bharat Scheme

चंडीगढ़ 20 जनवरी, 2025: Ayushman Bharat Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 70 वर्ष की आयु से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थय की देखभाल हेतु चलाई गयी आयुष्मान भारत योजना से मंडल नंबर 27 के निवासी भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के सोशल मीडिया के पूर्व जिला संयोजक नितेश रत्न लगातार स्थानीय बुजुर्गों को उनके घरों में जाकर उनका निःशुल्क कार्ड बना रहे हैं | अभी तक वो 50 बुजुर्गों के घरों में जाकर उनका कार्ड बना चुके हैं | 

Ayushman Bharat Scheme

इस अभियान को लेकर नितेश ने बताया कि हर व्यक्ति का समाज के प्रति कोई न कोई फर्ज है | आप समाज में रहकर उस से ले तो रहे हैं परन्तु उसको बदले में कुछ नहीं देते तो वो गलत है | उन्होंने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की इस योजना से उनको एक नई प्रेरणा प्राप्त हुई | शुरू शुरू में तो उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं रविंद्र पठानिया, संजीव ग्रोवर और प्रिन्स बन्धूला के साथ मिलकर डॉ भीमराव आंबेडकर जिला के कई मंडलों में निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया और वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये | बाद में उन्हें ये लगा कि वार्ड में ऐसे भी बुजुर्ग हैं जो शिविरों तक नहीं पहुँच पाते | ऐसे में उनके घरों में जाकर क्यों न उनके कार्ड बना कर दिए जाएँ | बस यहीं से प्रेरणा प्राप्त हुई और वो दिनभर नौकरी  करने के उपरान्त शाम के समय लोगों  के घरों में जाकर उनके कार्ड को बना रहे हैं | ऐसा करके उनको एक अलग प्रकार का सकून  प्राप्त  होता है और इस से समाज के प्रति वो अपना फर्ज निभा रहे हैं | साथ ही बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं |