मोटर साइकिल सवार शातिर आरोपियो ने तेजधार हथियार से हमला कर लूटमार की वारदात को दिया अंजाम, मामला दर्ज
Attacked with a Sharp Weapon and Committed the Robbery
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Attacked with a Sharp Weapon and Committed the Robbery: थाना 39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत मोटर साइकिल सवार शातिर आरोपी तेजधार हथियार से हमला कर लूटमार की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सेक्टर 25 निवासी मनी कुमार ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को रात करीब 9 बजे 25/38 लाइट प्वाइंट से होता हुआ डीएमसी की तरफ जा रहा था।जैसे ही वह शाहपुर लाइट प्वाइंट नजदीक सेक्टर 38 बस स्टॉप के पास पहुंचा तो मोटर साइकिल पर सवार 4 शातिर आरोपियो ने उसका रास्ता रोका। और उसे बोला कि जो भी उसके पास समाना है दे दे। पीड़ित घबरा गया और उसने मना कर दिया। इसी दौरान बाइक पर सवार एक आरोपी ने पीड़ित शिकायतकर्ता के थाई और हाथ पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। चारों आरोपी पीड़ित का पर्स और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पर्स में 200 रूपए की नकदी थी। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। थाना 39 पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात बाइक सवार आरोपियों के खिलाफ धारा 311, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।