डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने वाहन स्नैचर गिरोह का किया पर्दाफाश। तीन आरोपी काबू

District Crime Cell Police busted Vehicle Snatcher Gang

District Crime Cell Police busted Vehicle Snatcher Gang

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से एक ऑटो, तीन कमानीदार चाकू,19 छीने गए मोबाइल फोन, तीन हजार रुपए की नकदी, कागजात समेत ब्लैक और ब्राउन कलर पर्स,और एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। District Crime Cell Police busted Vehicle Snatcher Gang: यूटी पुलिस के डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शहर में वाहन स्नैचर गिरोह के तीन आरोपी सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान गांव धनास के रहने वाले ऑटो ड्राइवर सागर जिसके कब्जे से एक कमानीदार चाकू,एक हजार रुपए कैश और पंजाब नंबर का एक ऑटो को भी अपने कब्जे में लिया। दूसरे आरोपी की पहचान धनास के रहने वाले सूप वैंडर लक्ष्मण कुमार एक कमानीदार चाकू,एक हजार रुपए,7 मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया। तीसरे आरोपी की पहचान बार्बर का काम करने वाले गौरव जिसके कब्जे से एक कमानीदार चाकू,एक हजार रुपए और काले और भूरे रंग का पर्स जिसमें 02 तस्वीरें शिकायतकर्ता की शामिल हैं। बरामद की। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी गौरव के खिलाफ 2017 में  थाना सारंगपुर में 307 का मामला दर्ज पाया गया है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह की टीम ने वाहन स्नैचर गिरोह का पर्दाफाश किया। पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ 19 जनवरी को थाना 11में धारा 309(4), 3(5) बीएनएस एडेड 317(2) 
बीएनएस और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नया गांव के रहने वाले राकेश ने पुलिस को बताया कि वह सैक्टर 15 स्थित पेट्रोल पंप के पास सूप की रेहड़ी लगाता है।
17 जनवरी समय करीब 11:45 रात के समय बंद कर रेहड़ी पर घर जा रहा था। जैसे ही वह पेक स्थित लाइट प्वाइंट के पास पहुंचा तो एक ऑटो में तीन लोग सवार थे। पीड़ित के पास आकर रुके।और धूम्रपान करने के लिए कहा। उसने इनकार कर दिया। आरोपियों ने उसका पर्स छीन लिया और नयागांव की ओर भाग गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

कार्यप्रणाली: पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी नशे के आदी हैं। और नशे की अपनी लालसा को पूरा करने के लिए वे चंडीगढ़ और उसके आस-पास के इलाकों में छीना-झपटी/डकैती/लूटपाट करते हैं।
केस नबर दो।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सैक्टर 23 निवासी सिद्धार्थ गौतम ने पुलिस को बताया कि 19 अक्टूबर 2024 को उसने एक्टिवा स्कूटर घर के सामने खड़ा किया था।जो कि चोरी हो गया था। मामले में 22 अक्टूबर को थाना 17 में मामला दर्ज है। वही मामले में डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने यूपी के जिला शामली के रहने वाले आरोपी जय प्रकाश को सरकारी स्कूल सैक्टर 24 के पास से गिरफ्तार किया।और पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया एक्टिवा स्कूटर उसके कब्जे से बरामद किया। पकड़े गए उक्त आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से एक्टिवा स्कूटर और मोटर साइकिल बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एक अंबाला और एक हिमाचल के बद्दी में मामला दर्ज पाया गया। पकड़ा गया आरोपी टैक्सी चालक है।