चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी के दिशा निर्देश, पुलिस ने सर्च ड्राइव चलाई
Under the guidance of SSP Chandigarh Police
46 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए राउंडअप किया।
सर्च ड्राइव रविवार सुबह 6 बजे से 9 बजे तक चली।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Under the guidance of SSP Chandigarh Police: यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते और गणतंत्र दिवस को मध्य नजर रखते हुए चंडीगढ़ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।चंडीगढ़ पुलिस शहर के एरिया में लगातार नाके और पैट्रोलिंग भी कर रही है। वही रविवार को अल सुबह करीब 6 बजे थाना 31 पुलिस की टीम ने अचानक हल्लो माजरा की घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। भारी पुलिस बल देखकर एरिया के लोग घबरा गए। पुलिस ने इस सर्च ड्राइव में 46 संदिग्ध व्यक्तियों को राउंडअप कर वेरिफाई किया। जेल से रिहा हुए 14 लोगों,दो बीसी को वेरीफाई किया। पुलिस ने 4 लावारिस वाहनो को अपने कब्जे में लिया। जिनमें तीन एक्टिवा स्कूटर और एक मोटर साइकिल है।एक एक्टिवा स्कूटर बिना नंबर प्लेट की है। इस सर्च ड्राइव का नेतृत्व एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह थाना का 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार और थाना 34 के प्रभारी इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह कर रहे थे।