पुलिस ने पिकअप गाड़ी चोरी कर बेचने वाले शातिर आरोपी समेत कबाड़ी को भी किया काबू

Police Arrested Junk Dealer

Police Arrested Junk Dealer

पकड़े गए आरोपी पुलिस रिमांड पर। 
आरोपियों के कब्जे से गाड़ी के स्पेयर पार्ट और चार टायर बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested Junk Dealer: थाना मनीमाजरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एरिया से गाड़ी चोरी कर बेचने वाले शातिर आरोपी समेत कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान पंजाब के बलाचौर के रहने वाले शातिर आरोपी 33 वर्षीय रिंकू और पंजाब के मोरिंडा के रहने वाले 28 वर्षीय कबाड़ी जस्सी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियो को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने शातिर आरोपी रिंकू को 3 दिन के और आरोपी कबाड़ी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले में और भी कई अहम जानकारिया हासिल करनी है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना मनीमाजरा पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि एरिया से पिकअप गाड़ी चोरी करने वाला आरोपी सक्रिय है।मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना मणिमाजरा के प्रभारी इंस्पेक्टर रामदयाल की टीम में शामिल हैड कांस्टेबल सुरेंद्रपाल, कांस्टेबल अमित कांस्टेबल नवीन की टीम ने आरोपी रिंकू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।और आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने 3 जनवरी को एरिया से पिकअप गाड़ी चोरी कर मोरिंडा में कबाड़ी के पास काट कर बेची। जब पुलिस आरोपी कबाड़ी तक पहुंची तो पुलिस को मामले में पुख्ता सबूत मिले। पुलिस ने कब्जे से चोरी किए गए गाड़ी के स्पेयर पार्ट और चार टायर बरामद किए। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मामले में और भी बड़ी कामयाबी मिलने की संभावना जताई जा रही है।