पुलिस ने गूगल पे के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले कैब चालक समेत दो आरोपियों को कुछ ही घंटो में किया काबू

Committed Fraud in the name of Google Pay

Committed Fraud in the name of Google Pay

इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।
पकड़े गए दोनो आरोपी न्यायकि हिरासत में।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Committed Fraud in the name o: यूटी साउथ डिविजन के थाना 31 प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने एरिया से गूगल पे के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले कैब चालक समेत दो आरोपियों को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपियों की पहचान राम दरबार के रहने वाले आरोपी कैब चालक शुभम और प्रियांशु के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनो आरोपियो को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायकि हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से 3 हजार रुपए और वारदात के समय इस्तेमाल पंजाब नंबर की गाड़ी को भी अपने कब्जे में लिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना 31 पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि गूगल पे के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हल्लोमाजरा निवासी मनजीत कुमार ने पुलिस को बताया था कि वह म्यंत्रा कंपनी में डिलीवरी बॉय के पद पर काम करता है। 06। जनवरी 2025 को लगभग 2.45 बजे वह हाथी पार्क फेस 2, रामदरबार के पास मौजूद था इसी दौरान दो युवक कार से उतरे और ड्राइवर ने उससे कहा कि उसे 3 हजार रुपये की नकदी चाहिए। वह उसे गूगल पे के माध्यम से वापस कर देगा। शिकायतकर्ता ने उसे 3 हजार रुपये नकद दिए और शिकायतकर्ता को अपना गूगल पे स्कैनर दिया। आरोपी ने उसे अपने मोबाइल फोन में 3 हजार रूपए का भुगतान दिखाया। उसके बाद दोनों युवक मौके से भाग गए। कुछ समय बाद, शिकायतकर्ता ने अपना खाता चेक किया। उसके खाते में कोई भुगतान नहीं आया था। दोनों युवकों ने उसके साथ धोखाधड़ी की। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 316(2), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत थाना-31 में मामला दर्ज कर आरोपियों को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया।

वही थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि अगर किसी ने भी एरिया में नशीला पदार्थ, शराब की सप्लाई, जुआ,सट्टा,गुंडागर्दी या फिर किसी भी अपराधिक वारदात को अंजाम दिया तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। यूटी आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना पुलिस की तरफ से एरिया में लगातार पेट्रोलिंग और नाके लगाए जा रहे हैं। पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस  का पूरा प्रयास रहेगा जो भी अनसुलझे मामले है।उन्हें भी जल्द सुलझा लिया जाएगा।