Chandigarh: पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को किया काबू

Police arrested three accused including two minors in snatching case

Police arrested three accused including two minors in snatching case

Police arrested three accused including two minors in snatching case- चंडीगढ़ (रंजीत शम्मी)। थाना 49 पुलिस ने एरिया से पर्स स्नैचिंग करने के मामले में दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए एक आरोपी की पहचान बुडैल के। रहने वाले विक्रम के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से दो चाकू और एक आयरन पंच बरामद किया है।

क्या था मामला: जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मलोया के रहने वाले राम सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह घरों में टाइल लगाने का काम करता है। 5 जनवरी को फेज 10 से अपना काम खत्म कर साइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था। समय करीब साढ़े 5 बजे का होगा। जैसे ही वह सैक्टर 50 स्थित जंगल एरिया के पास पहुंचा तो इसी दौरान तीन आरोपी उसके आगे आए। उसे रोक लिया। उनमें से एक के पास लोहे की पंचनुमा वस्तु थी।जो क्रीम रंग की जैकेट पहने हुए था।

जिस पर "पोलो" लिखा हुआ था। अन्य दो अन्य काले रंग की जैकेट पहने हुए थे। और उनके पास चाकू थे। चाकूधारी दोनों आरोपियों ने उसे हथियार से पकड़ लिया और पंचधारी आरोपियों ने जबरदस्ती उसका पर्स छीन लिया।जिसमें 2500 रुपये, उसका यूपी से जारी ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, और अन्य कागजात थे। उन्होंने उसे धमकाया कि अगर उसने शोर मचाया तो वे उसे जान से मार देंगे और उसका सामान लेकर मौके से भाग गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियो को हिरासत में। लेकर छीना गया सारा सामान अपने कब्जे में ले लिया। हिरासत में लिए गए दोनो नाबालिग आरोपियो को बाल सुधार गृह में भेज दिया। जबकि आरोपी विक्रम को अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।