चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में बिल्डिंग गिरी; साथ में सटी इमारत भी क्षतिग्रस्त, आवाज इतनी तेज कि दहशत में आ गए लोग, पूरा मंजर देखिए

Building Collapse in Chandigarh

Chandigarh Sector 17 Building Collapse Video News

Chandigarh Building Collapse: चंडीगढ़ में सोमवार सुबह 7 बजे के करीब बड़ा हादसा हो गया। शहर का दिल कह जाने वाले सेक्टर-17 में एक बहुमंजिला बिल्डिंग गिर गई। राहत की बात ये रही कि, इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के वक्त बिल्डिंग पूरी तरह से खाली थी और आसपास भी किसी की मौजूदगी नहीं थी। जिससे बड़ा बचाव हो गया। फिलहाल, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन दल आननफानन में मौके पर पहुंचा और आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Chandigarh Sector 17 Building Collapse Video News Update

 

साथ में सटी इमारत भी क्षतिग्रस्त

आसपास के लोगों के अनुसार, जब बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिरी तो आवाज इतनी तेज थी कि वो दहशत में आ गए। एक बार के लिए ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा धमाका हुआ है। बाद में पता चला कि, बिल्डिंग गिर गई। इस बिल्डिंग के गिरने से साथ में सटी इमारत भी क्षतिग्रस्त हुई है। उस इमारत की दीवारों और खंभों को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में इस इमारत पर भी खतरा मंडरा गया है। जिसके चलते इमारत को खाली करा दिया गया है। इमारत की जांच की जा रही है।

इस इमारत में मौजूद सभी कार्यालय बंद कर दिए गए हैं। मालूम रहे कि, सेक्टर-17 चंडीगढ़ का वीआईपी इलाका है। शहर की यह प्राइम लोकेशन है। जहां यह बिल्डिंग गिरी, वहां से कुछ कदमों की दूरी पर कई प्राइवेट और सरकारी कार्यालय हैं। यहां DC ऑफिस और कई नामी शोरूम स्थित हैं। बिल्डिंग के ढह जाने के चलते आसपास बने कार्यालय में किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है।

फिलहाल, यह तय है कि, अगर बिल्डिंग के अंदर लोग होते तो एक बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। कई लोगों की जान जा सकती थी। बचाव का दूसरा कारण यह भी रहा कि, यह बिल्डिंग सुबह जल्दी गिरी। उस समय आसपास भीड़-भाड़ नहीं थी। अगर यह बिल्डिंग दोपहर के समय या शाम को ढह जाती तो भी एक बड़ा हादसा हो सकता था। बहराल, गनीमत रही कि लोग सुरक्षित रहे। इसमें प्रशासन की सतर्कता भी शामिल रही।

 

50 साल से ज्यादा पुरानी बिल्डिंग, अनसेफ घोषित थी

बताने वाले बताते हैं कि, यह बिल्डिंग 70 के दशक में बनी थी। इस तरह से बिल्डिंग को बने हुए 50 साल से ज्यादा का समय हो गया। इस बिल्डिंग में पहले महफिल होटल हुआ करता था। वहीं हाल ही में यह बिल्डिंग मालाबार को किराये पर दी गई थी। जहां पिछले दिनों इस बिल्डिंग में रेनोवेशन का काम चल रहा था। बताया जाता है कि, बिल्डिंग के बेसमेंट में रेनोवेशन के दौरान बिल्डिंग की नींव कमजोर हुई और जिससे बिल्डिंग के सारे पिलर भी हिल गए और बिल्डिंग में दरारे आ गईं थीं। जिसके चलते रेनोवेशन का काम रुक गया था।

इधर, जैसे ही यह पूरा मामला प्रशासन के ध्यान में आया था तो यह बिल्डिंग लास्ट दिसम्बर में ही अनसेफ घोषित कर दी गई थी। प्रशासन ने बिल्डिंग सील कर आसपास पूरी तरह से बैरिकेडिंग की हुई थी। प्रशासन को बिल्डिंग गिरने का पूरा भय था। वहीं इस अनसेफ बिल्डिंग को लेकर आसपास वाली इमारतों वाले लोग भी डरे हुए थे। बता दें कि, सेक्टर-17 एरिया सबसे भीड़-भाड़ वाला है। बड़ी संख्या में यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में पेश आया यह हादसा बेहद भयावह भी हो सकता था।

Chandigarh Sector 17 Building Collapse Video News Update

 

मोहाली में गिरी थी बहुमंजिला बिल्डिंग

पिछले महीने दिसंबर में ही मोहाली के सोहाना में एक बहुमंजिला बिल्डिंग गिरी थी। इस बिल्डिंग में जिम चल रहा था। इस हादसे में लोगों की मौत भी हुई थी। वहीं कई लोग घायल हुए थे। मसलन, 2 महीनों के अंदर इस तरह के 2 बड़े हादसे ट्राईसिटी में हैरान करने वाले हैं। ऐसे हादसे लोगों की जान पर खतरा पैदा कर रहे हैं।

चंडीगढ़ में बिल्डिंग गिरने की तस्वीरें

Chandigarh Sector 17 Building Collapse Video News Update

Chandigarh Sector 17 Building Collapse Video News Update

Chandigarh Sector 17 Building Collapse Video News Update

Chandigarh Sector 17 Building Collapse Video News Update