ग्रेन मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव : मोहित सूद ने किया मैदान फतह

Grain Market Welfare Association Elections

Grain Market Welfare Association Elections

चण्डीगढ़: Grain Market Welfare Association Elections: अर्थ प्रकाश/सुशील सहगल: रविवार को ग्रेन मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में पहली बार प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ते हुए मोहित सूद ने 156 वोट हासिल करते हुए अपनी रिकॉर्ड जीत दर्ज करवाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी रवि प्रकाश कांसल को 96 वोट पर ही समेट दिया।

हालांकि कांसल कई बार इस चुनाव के लिए अपना मुकद्दर आजमा चुके हैं, परंतु अभी तक जीत का स्वाद नहीं चख पाए। ज्ञात रहे कि मोहित सूद पहले इस संस्था के महासचिव रह चुके हैं।