पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में हेरोइन और नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को किया काबू

Police Arrested two accused of Supplying Heroin and Narcotic Injections

Police Arrested two accused of Supplying Heroin and Narcotic Injections

इन्स्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी सफलता।
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से नशीले इंजेक्शन और हेरोइन बरामद।
पकड़े गए दोनो आरोपी न्यायकि हिरासत में।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested two accused of Supplying Heroin and Narcotic Injections: यूटी साउथ डिविजन की थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली। जब पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में नशीले इंजेक्शन और हेरोइन की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी हेरोइन की सप्लाई करने वाले की पहचान रामदरबार के रहने वाले 36 वर्षीय विजय कुमार और नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले की पहचान राम दरबार के रहने वाले आकाश उर्फ बकरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी विजय के कब्जे से 17.5 ग्राम हेरोइन और आकाश उर्फ बकरा के कब्जे से 7 नशीले इंजेक्शन बरामंद किए। पकड़े गए दोनों आरोपियो को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों आरोपियो को न्यायकि हिरासत में भेज दिया है।

केस नंबर एक:

जानकारी के मुताबिक पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल एएसआई रंजीत सिंह टीम के साथ वीरवार को रात करीब 7 बजकर 45 मिनट पर एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे। जैसे ही पुलिस 3बीआरडी रोड के पास पहुंची सामने से आ रहा एक शख्स जिसका नाम आकाश उर्फ बकरा पुलिस पार्टी को देखकर पीछे की तरफ मुड़ गया।जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से 7 नशीले इंजेक्शन बरामंद हुए। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ FIR No. 344, dt. 22.09.12, U/S 379,411 IPC, PS-31
FIR No. 430, dt. 30.11.13, U/S 61/1/14 Ex. Act. P.S.31 Chd.
FIR No. 106, dt. 14.4.14, U/S 392,34 IPC
FIR No. 246, Dt. 19.8.14, U/S 332,333,353,34 IPC PS-31
FIR No. 3, dt. 1.1.16, U/S 395 IPC
FIR No. 342, dt. 28.12.16, U/S 147, 148,149, 356, 379, 323 IPC
FIR No. 303, dt. 18.12.19, U/S 21,22 NDPS ACT PS 31
FIR No. 48, dt. 11.03.2024, U/S 323, 341, 435, 506, 34 IPC PS-31 मामले दर्ज पाए गए हैं।

Police Arrested two accused of Supplying Heroin and Narcotic Injections

केस नंबर दो:-

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर राजकुमार अपनी टीम के साथ वीरवार को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेज दो बीएसएनएल टर्न के पास नाका लगा रखा था। नाके के दौरान पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान फुटपाथ से होता हुआ एक शख्स पैदल आ रहा था और पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से पीछे की तरफ मुड़ गया जब पुलिस को मामले में शक हुआ तो पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी भी तो पुलिस को आरोपी के कब्जे से 17.05 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।यह पाया गया है कि उपरोक्त आरोपी ने बरामद हेरोइन खरीदी थी और उसे ट्राइसिटी में बेच रहा था। थाना 31 पुलिस उस आरोपी तक पहुंचे गई जिससे हेरोइन खरीदी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ 
FIR No. 250, dt. 12.09.16, U/S 336, 452, 511, 34 IPC & 25/27/54/59 Arms. Act
2. FIR  No. 116, dt. 27.03.17, U/S 61.1.14 Ex. Act
3. FIR No. 9, dt. 09.01.2018, U/S 435 आईपीसी के तहत मामले दर्ज पाए गए।

वही थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि अगर किसी ने भी एरिया में नशीला पदार्थ, शराब की सप्लाई, जुआ,सट्टा,गुंडागर्दी या फिर किसी भी अपराधिक वारदात को अंजाम दिया तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना पुलिस की तरफ से एरिया में लगातार पेट्रोलिंग और नाके लगाए जा रहे हैं। पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।