भगवान के घरों को निशाना बनाने वाले आरोपी का भंडाफोड़
Accused who Targeted the Houses of God
पकड़ा गया आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड पर।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 12 हजार 700 रूपए, एक हरा लाइटर,एक कमानीदार चाकू,व्हील स्पैनर (पना), छोटा चाकू, लाल रंग का बैग जिसमें श्री श्री सीताराम वैष्णव तिलक अंकित धागा,हनुमान चालीसा पुस्तक,चंदन की डिब्बी,मौली,लाइसेंस की प्रति पासपोर्ट फोटो और हल्दी लगा 500 रुपये का नोट है।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Accused who Targeted the Houses of God: यूटी पुलिस की नाक में दम करने वाले भगवान के घरों को अपना निशाना बनाने वाले आरोपी का डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने पर्दाफाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास के रहने वाले 24 वर्षीय भरत के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 12 हजार 700 रूपए, एक हरा लाइटर,एक कमानीदार चाकू,व्हील स्पैनर (पना), छोटा चाकू, लाल रंग का बैग जिसमें श्री श्री सीताराम वैष्णव तिलक अंकित धागा,हनुमान चालीसा पुस्तक,चंदन की डिब्बी,मौली,लाइसेंस की प्रति पासपोर्ट फोटो और हल्दी लगा 500 रुपये का नोट मिला। आरोपी खिलाफ 27 दिसंबर को धारा 305(ए ) बीएनएस जोड़ा गया। 317(2) बीएनएस और 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना 31 में मामला दर्ज है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले में और भी कई अहम जानकारिया हासिल करनी है।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता गांव बहलाना निवासी पवन कुमार तिवारी (पुजारी) ने पुलिस को बताया था कि वह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेज दो
शिव मानस मंदिर शनिधाम में पुजारी के रूप में काम कर रहे हैं। 27 दिसंबर 2024 को लगभग 6 बजे सुबह, जब वह मंदिर पहुंचा और सुबह की रस्में शुरू कीं, तो उसने पाया कि उक्त मंदिर के सभी दान बक्से खुले थे और दान बक्सों से सारा चढ़ावा गायब था। उसने अपनी पूजा सामग्री भी चेक की जिसमें लाल रंग का बैग था जिसमें श्री श्री सीताराम वैष्णव तिलक लिखा हुआ था। हनुमान चालीसा की पुस्तक चंदन की लकड़ी का डिब्बा, मौली, लाइसेंस की कॉपी, पासपोर्ट फोटो और हल्दी लगा 500 रुपये का नोट भी गायब था। लगभग 22000-25000 रुपये और उपरोक्त सामान गायब पाए गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जानकारी के मुताबिक पता चला कि पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि मंदिर को अपना निशाना बनाने वाला आरोपी धनास में सक्रिय है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।
कार्यप्रणाली:- पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी नशे (हेरोइन) का सेवन करने का आदी है।नशे की अपनी लालसा को पूरा करने के लिए वह अपराध की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ थाना मनीमाजरा, सारंगपुर और थाना मलोया में मामला दर्ज़ पाया गया है।