BREAKING
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट; इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम डिक्लेयर, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसे उतारा? यहां स्वयं प्रकट हुए हनुमानजी; हर मनोकामना कर देते हैं पूरी, चमत्कारों की फेहरिस्त है बड़ी लंबी, जानिए दिव्य धाम का क्या है रहस्य आध्रा प्रदेश राज्य के परिवहन मंत्री रामप्रसाद, मंत्री अनीता, मंत्री संध्यारानी ने कर्नाटक बेंगलुरु का दौरा किया भ्रष्टाचार के खुलासे पर पत्रकार की हत्या? ठेकेदार के घर में पानी की टंकी से मिला मुकेश का शव नरेश उप्पल, संजय भुटानी, अनिल दत्ता, भुवनेश झंडई, प्रवीण भारद्वाज और विनोद लोहट को एमडब्ल्यूबी के उत्तर भारत संगठन में मिली बड़ी जिम्मेदारी

नए साल के जश्न में खोया होश, मारपीट के 41 मामले

People lost their senses during new year celebrations, 41 cases of assault

People lost their senses during new year celebrations, 41 cases of assault

People lost their senses during new year celebrations, 41 cases of assault- चंडीगढ़I नये साल से पहले 31 दिसंबर की रात को चंडीगढ़ की सडक़ों पर निकली पब्लिक ने जोश के साथ होश खो दिये। खासतौर से युवाओं ने सारी हदें पार कर दी। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद शहर में बीती रात 20 सडक़ हादसे हुए हैं। नए साल 2025 का स्वागत और 2024 को विदाई देने के लिए चंडीगढ़ में युवाओं का जोश पूरे शबाब पर रहा। लोगों ने दिल खोल कर नए साल का स्वागत किया तो कुछ लड़ाई झगड़ों से भी बाज नहीं आए। कई जगह युवाओं ने शराब के नशे में गाडिय़ां भी भिड़ाई व सडक़ एक्सीडेंट किये।

पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए थे। 50 जगह नाकाबंदी और 2300 पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ था। बावजूद इसके मंगलवार-बुधवार रात शहर में कानून व्यवस्था को तिलांजलि देने वाली छोटी बड़ी कुल 119 घटनाएं हुई हैं। पुलिस आंकड़ों के अनुसार नए साल की रात में बिना परमिशन के पटाखे जलाने के दो, हुड़दंग मचाने के 9, आगजनी के 3, 20 सडक़ हादसे, मारपीट-झगड़े के 41 और अन्य करीब 44 तरह की अलग-अलग घटनाएं सामने आई है। नए साल में महज 12 घंटे में कुल 119 घटनाएं सामने आई हैं।    

चंडीगढ़ शहर में मंगलवार की रात को करीब 250 जगहों पर स्पेशल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। पुलिस की ओर से शहरभर में सुरक्षा व्यवस्थाओं के चलते करीब 2300 जवानों को तैनात किया गया था जबकि 50 नाके लगाए गए थे। इसके अलावा 12 ड्रंक एंड ड्राइव के नाके भी लगाए गए थे। ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीने वाले करीब 50 से ज्यादा वाहन चालकों के चालान भी काटे। चंडीगढ़ में रात 8 बजे से सुबह आठ बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम में कुल 403 फोन आए। इस दौरान शहरभर में करीब छोटे-बड़े 183 स्पॉट चिन्हित हुए जबकि मौके पर ईआरयू (पीसीआर) 172 गाडिय़ां पहुंची। तीन जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुई और 20 घटनास्थलों पर पुलिस एंबुलेंस भेजी गई।