नए साल पर प्रशासक ने बनाई नई एडवाइजरी कौंसिल, 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2026 तक दो साल के लिये रहेगा कौंसिल का कार्यकाल

On the new year, the administrator formed a new advisory council

On the new year, the administrator formed a new advisory council

On the new year, the administrator formed a new advisory council- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद  कटारिया ने वर्ष 2025 के लिये नई  एडमिनिस्ट्रेटर एडवाइजरी कौंसिल का गठन किया है। एडवाइजरी कौंसिल डेवलपमेंट और पॉलिसी के मामलों में प्रशासन को सलाह देती है। इसमें प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के अलावा चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी, चंडीगढ़ के मेयर, राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, पूर्व सांसद किरण खेर, भारतीय  जनता पार्टी के प्रेसिडेंट चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट, शिअद प्रेसिडेंट सहित कई अन्य संस्थाओं के प्रेसिडेंटों को शामिल किया गया है। एडवाइजरी कौंसिल का कार्यकाल 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2026 तक  दो साल के लिये रहेगा।

डायरेक्टर पीजीआई, चंडीगढ़  कमीशन फार प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट्स की चेयरपर्सन, प्रेसिडेंट व्यापार मंडल, चेयरमैन, कान्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री, नार्दन रीजन, सेक्टर 31, चंडीगढ़, चंडीगढ़ रेजिडेंट एसोशियेशंस वेलफेयर फेडरेशन (क्रॉफैड) के चेयरमैन, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, चंडीगढ़ के चेयरमैन,रोटरी क्लब, चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट, फिक्की के प्रेसिडेंट, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, प्रेस क्लब के प्रेसिडेंट, चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, मयूनिसिपल कारपोरेशन में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी  का लीडर, पंजाब यूनिवर्सिटी का वीसी, पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री सेक्टर 31 ए का प्रेसिडेंट, पंजाब के पूर्व चीफ सेक्रेट्री, हरियाणा के पूर्व चीफ सेक्रेट्री, एसजीपीसी के प्रतिनिधि, एनजेडसीसी, पटियाला के डायरेक्टर, फेडरेशन आफ सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन, यूटी चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट, लायंस क्लब, सेक्टर 18 डी, चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट, आम आदमी पार्टी के प्रेसिडेंट, चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, लघु उद्योग भारती, इंडस्ट्रियल एरिया  फेज टू, चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट, चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, रीजनल स्पाइनल इंजरी सेंटर सेक्टर 70, मोहाली के  डायरेक्टर डा. राजबहादुर, इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 के राकेश रतन अग्रवाल, देव समाज कालेज फार गल्र्स, सेक्टर 45 बी चंडीगढ़ की सुखमिंदर कौर बराड़, पीजीआई की डा. आशिमा गोयल, पीयू के डीन कालेज डा. संजय कौशिक, ट्रिब्यून सोसायटी, सेक्टर 50 के शिव सिंह, सेक्टर 21 ए के चेतन मित्तल, सेक्टर 21 सी के संजीव भाटिया, सेक्टर 21 ए के अजय  जग्गा, सेक्टर 32 डी के हरिओम वर्मा, एसडी कालेज सेक्टर 32 के प्रिंसिपल डा. अजय शर्मा, पूर्व चीफ आर्किटेक्ट, यूटी चंडीगढ़ कपिल सेतिया, प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर सोरेम स्कूल, सोसायटी फार दी रीहेबिलीटेशन आफ दी मेंटली चैलेंज, सेक्टर 36, चंडीगढ़  की संगीता जैन, चंडीगढ़ कालेज आफ आर्कीटेक्चर के पूर्व प्रिंसिपल एसएस भट्टी, एक्स चीफ आर्कीटेक्ट  एके सब्बरवाल, सेक्टर 34 ए के राकेश भल्ला, सेक्टर 38 ए के सुभाष  चावला, सेक्टर 37 बी के सुरिंदर कुमार महाजन, हरियाणा की पूर्व चीफ सेक्रेट्री उर्वशी गुलाटी, सेक्टर 13 की शिविंदर मंदोतरा, इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 के युद्धवीर सिंह कौड़ा शामिल किये गये हैं।