राष्ट्रीय विराग मंच रजिस्टर्ड चंडीगढ़ के तत्वध्यान में श्री दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 27 बी चंडीगढ़ में काफी लोगों ने आंखों की जाँच करवाई
People got their Eyes Checked at Shri Digambar Jain Mandir
People got their Eyes Checked at Shri Digambar Jain Mandir: वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री विमल सागर जी महामुनिराज के 30 वें समाधि दिवस व सुरीगच्छाचार्य गणाचार्य बुंदेलखंड के प्रथमाचार्य भगवन श्री विराग सागर जी महामुनिराज के 53 वें मुनि दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विराग मंच रजिस्टर्ड चंडीगढ़ के तत्वध्यान में श्री दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 27 बी चंडीगढ़ में काफी लोगों ने आंखों की जाँच करवाई। इस दौरान श्री दिगंबर जैन मंदिर चंडीगढ़ में श्री णमोकार महामंत्र का पाठ का आयोजन किया गया सामूहिक भोजन का भी आयोजन हुआ।
जिसमें इस कार्य में राष्ट्रीय विराग मंच रजिस्टर्ड चंडीगढ़ के प्रधान श्री आकाश जैन जीरकपुर महामंत्री श्री राज कुमार ने मनीमाजरा कैशियर श्रीमान अमित जैन जीरकपुर मंच के सभी सदस्यगण,श्री दिगंबर जैन सोसायटी के अध्यक्ष श्रीमान धर्म बहादुर जैन महामंत्री श्रीमान संत कुमार जैन कैशियर श्रीमान राज बहादुर सिंह जैन व सभी सदस्यगण जैन मिलन के अध्यक्ष श्रीमान रमेश जैन श्रीमान करुण जैन आदि समस्या समाधान टीम चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला जी व भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान के संस्थापक व समाजसेवी श्रीमान अनूप सरीन व उनके सभी साथीगण मौके पर मौजूद रहे राष्ट्रीय विराग मंच चंडीगढ़ के अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी समय समय पर सामाजिक व धार्मिक आयोजनों को करते रहते है और आगे भी करते रहेंगे।