पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार हुए आरोपी को किया काबू
Police Arrested the Absconding Accused in the Attempt to Murder Case
इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी सफलता।
पकड़े के आरोपी के कब्जे से तलवार बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested the Absconding Accused: यूटी साउथ डिविजन के थाना 31 प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली। जब पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रामदरबार के रहने वाले विवेक के रूप में हुई है।पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना 31 में 17 अक्टूबर को धारा 190, 191(2), 191(3), 115(2), 126(2), 118(1), 109, 351(2)(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज पाया गया।
क्या था मामला?
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राम दरबार निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि 16 अक्टूबर को रात करीब 10:30 बजे वह और उसके चाचा नरेश कुमार अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान एक्टिवा पर दो युवक आए।और उसके चाचा के साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसके चाचा ने इस पर आपत्ति जताई तो इन युवकों ने उसके चाचा को पीटना शुरू कर दिया। उसका चाचा वहां से भाग गया और थोड़ी दूर पर उसने देखा कि आरोपी दीपक विवेक ,सागर, कांच और अन्य चाचा को घेर लिया है।उन्होंने उसके चाचा को लोहे की रॉड और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इससे उसके चाचा के सिर में चोटें आईं। जांच के दौरान, आरोपी विवेक 20 दिसंबर को गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। और पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी के कब्जे से तलवार बरामद की है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। रिमांड के दौरान अदालत ने आरोपी को न्यायकि हिरासत में भेज दिया है।