पुलिस ने चाकू से हमला कर जख्मी करने के मामले में आरोपी को किया काबू
Police arrested the accused in the case of knife attack and injury
चाकू बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested the accused in the case of knife attack and injury: यूटी साउथ डिविजन थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने चाकू से हमला कर जख्मी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। जिसकी पहचान राम दरबार के रहने वाले 19 वर्षीय विनीत के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी के कब्जे से वारदात के समय इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना 31 पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि एरिया में चाकू से हमला करने वाला आरोपी विनीत एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायकि हिरासत में भेज दिया है। वही थाना 31 के प्रभारी का कहना है कि अगर किसी ने भी एरिया में जुआ,सट्टा, शराब की सप्लाई, आपराधिक वारदात या फिर नशीले पदार्थों की सप्लाई करते पकड़ा गया तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।
क्या था मामला?
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रामदरबार के रहने वाले धीरज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 17 अक्टूबर को दोपहर करीब 2:30 बजे अपने दोस्त हर्ष के साथ अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी के चलते आरोपी विनीत और उसके साथ दो अन्य साथी वहां आए।और उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया।और शिकायतकर्ता धीरज जख्मी हो गया। तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है।