चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में चोरों का धावा; लोगों के इतने मोबाइल गायब, फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का क्या हुआ?

Diljit Dosanjh Chandigarh concert more than 100 mobile stolen news

Diljit Dosanjh Chandigarh concert more than 100 mobile stolen

Diljit Dosanjh Concert: 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने लाइव कॉन्सर्ट किया। यह कॉन्सर्ट सेक्टर-34 स्थित एग्जीबिशन ग्राउंड में आयोजित किया गया था। जहां चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब-हरियाणा और आसपास के हजारों फैंस दिलजीत को देखने और सुनने के लिए कॉन्सर्ट में पहुंचे। इस बीच चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा को लेकर लगभग 2000 से ज्यादा जवानों की ड्यूटी लगाई ताकि कॉन्सर्ट सुचारु और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

मगर चंडीगढ़ पुलिस की इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था धरी की धरी ही रह गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में चोरों ने धावा बोलते हुए वहां पहुंचे लोगों के कई मोबाइल गायब किए हैं। बताया जा रहा है कि, दिलजीत के कॉन्सर्ट में पुलिस जवानों की तैनाती के बावजूद चोरों ने 100 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी किए और फरार हो गए। जिनके मोबाइल चोरी हुए हैं। वह चंडीगढ़ पुलिस के थानों में एक के बाद एक शिकायत करने पहुंचे रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर को कॉन्सर्ट के दौरान से अब तक 105 मोबाइल चोरी की शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। यह संख्या आगे और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि, मोबाइल चोरी के साथ-साथ पर्स भी चोरी किए गए हैं।

फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का क्या हुआ?  

चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में चोरों के धावे से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का क्या हुआ? समझ नहीं आ रहा है। चंडीगढ़ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में यह बड़ी चूक है। चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। यह सब तब कैसे हो गया, जब सिर्फ टिकट वालों को ही अंदर कॉन्सर्ट में जाने दिया जा रहा था।

इसके अलावा कॉन्सर्ट क्षेत्र में पुलिस की पैनी निगरानी थी। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी। बावजूद इसके भीड़ के बीच चोर अपनी सक्रियता कायम करने में कैसे सफल रहे। एक भी चोर पकड़ में भी नहीं आया। आपको ये भी बता दें कि इससे पहले पंजाबी सिंगर करण औजला के शो के दौरान भी मोबाइल चोरी की शिकायतें दर्ज की गई थीं।

दिलजीत दोसांझ बोले- 'पंजाबी आ गए ओए'

दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को लेकर युवाओं में खूब उत्साह देखा गया। भारी कीमत पर टिकट खरीदकर भी लोग दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंचे। वहीं दिलजीत दोसांझ जब कॉन्सर्ट में पहुंचे तो उन्होंने मंच पर पहुंचते ही सभी लोगों से कहा, 'पंजाबी आ गए ओए'। इस मौके पर उनके फैंस दिलजीत के पोस्टर हाथों में लिए हुए थे। वहीं फैंस मोबाइल फ्लैश जलाकर भी जश्न का पूरा इजहार कर रहे थे।

चंडीगढ़ प्रशासन को दिलजीत दोसांझ ने दी नसीहत

इधर दिलजीत दोसांझ को अपने कॉन्सर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ प्रशासन का इंफ्रास्ट्रक्चर पसंद नहीं आया। जिसके चलते दिलजीत दोसांझ ने मंच से चंडीगढ़ प्रशासन को नसीहत दी। दिलजीत ने कहा- मेरे लाइव शो के लिए व्यवस्थाएं ठीक नहीं... अगली बार तभी शो करूंगा... जब मेरे शो के मुताबिक व्यवस्थायें होंगी। वहीं दिलजीत ने आगे कहा कि, हमें तंग करने की जगह प्रशासन अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करे।

चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ का विरोधियों पर हमला

दिलजीत दोसांझ ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को वर्ड चेस चैम्पियन गुकेश को समर्पित किया। इस बीच दिलजीत दोसांझ ने अपने विरोधियों पर भी हमला बोला। दिलजीत ने पुष्पा का मशहूर डायलॉग बोल (झुकेगा नहीं साला) के अपना डायलॉग मारा। जिसमें उन्होंने कहा कि, साला नहीं झुकेगा तो जीजा झुक जाएगा?

वहीं दिलजीत ने कहा कि, बड़े बंदो ने ज़ोर लगाया कि मैं चंडीगढ़ कॉन्सर्ट न कर सकूँ और इसके लिए मुझे कोई हैरानी और दुख भी नहीं है। वो ये जान लें कि उनके सामने दिलजीत दोसांझ खड़ा है? जो 22-23 साल से ये सब देखता आया है।

दिलजीत का चंडीगढ़ कॉन्सर्ट विवादों में रहा

बता दें कि, दिलजीत का चंडीगढ़ कॉन्सर्ट विवादों में रहा है। कॉन्सर्ट को हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई। जिसके बाद दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को लेकर रास्ता साफ हुआ। कॉन्सर्ट को हाईकोर्ट ने अनुमति दे दी थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को हरी झंडी दी थी। सुनवाई में कॉन्सर्ट को लेकर पुलिस-प्रशासन की क्या व्यवस्थाएं हैं, इसकी जानकारी हाईकोर्ट ने ली थी।

वहीं दिलजीत के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले उन्हें हिदायत भी जारी की गई। यह हिदायत चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दी। दरअसल, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिलजीत के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को लेकर एडवाइजरी जारी की.

आयोग ने कॉन्सर्ट के आयोजकों व दिलजीत दोसांझ को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न परोसने को कहा गया था। आयोग की तरफ से पटियाला पैग, 5 तारा ठेके और केस जैसे गानों को न गाने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाने की बात कही गई है।

इंडिया टूर पर हैं दिलजीत दोसांझ

मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों इंडिया टूर (दिल-लुमिनाती टूर) पर हैं। वह देश के कई शहरों में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। चंडीगढ़ के अलावा दिलजीत दोसांझ अब तक दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर जैसे शहरों में कॉन्सर्ट को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं।

कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में दिलजीत दोसांझ

दिलजीत अलग-अलग शहरों में अपने कॉन्सर्ट को लेकर जितना सुर्खियों में हैं। उतनी ही दिलजीत की चर्चा कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी है। शराब वाले गाने गाने और अपने स्टेटमेंट को लेकर दिलजीत के साथ कॉन्ट्रोवर्सी हुई। कॉन्सर्ट के दौरान के दिलजीत के कई स्टेटमेंट चर्चा में आए। हाल ही में इंदौर में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने उर्दू शायर राहत इंदौरी लाइन्स बोलीं थीं। जिसमें उन्होंने कहा था- सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़े ही है।

दिलजीत का यह स्टेटमेंट बजरंग दल के द्वारा इंदौर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद आया था। बजरंग दल ने सिंगर दिलजीत पर देश विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाया और उनके शो का विरोध किया। उन्होंने कहा कि दिलजीत ने कई बार किसान आंदोलन के दौरान देश विरोधी टिप्पणी की है। हम ऐसे इंसान को अपने शहर में इवेंट नहीं करने देंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर शो हुआ तो हम अपने तरीके से विरोध करेंगे।

हैदराबाद में सरकार पर स्टेटमेंट दे दिया

इससे पहले जब तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत (Diljit Dosanjh) को नोटिस भेजा था कि वह ऐसा कोई गाना नहीं गाएंगे जिसमें शराब या नशे को प्रमोट किया जाए। इसके बाद दिलजीत ने हैदराबाद में शो के दौरान सरकार पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। दिलजीत दोसांझ ने कहा कि, वह शराब के गाने नहीं गायेंगे, लेकिन उनकी एक शर्त है कि सरकार शराब के ठेकों को बंद करवा दे। दरअसल, दिलजीत ने कहा कि, जिस शहर में जिस दिन उनका कॉन्सर्ट हो, उस दिन वहां शराब के सारे ठेके बंद कर दिए जायें। वह शराब के गाने नहीं गाएंगे।