दिलजीत दोसांझ के शो के बाद लगा जबरदस्त जाम, हर सडक़ पर फैंस की भीड़, सडक़ों पर उमड़ा लोगों का हूजूम
- By Vinod --
- Saturday, 14 Dec, 2024
There was a huge traffic jam after Diljit Dosanjh's show
There was a huge traffic jam after Diljit Dosanjh's show- चंडीगढ़I सेक्टर 34 के मेला ग्राउंड में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के शो के बाद जबरदस्त जाम लगा। हालांकि पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने के लिए पहले से प्रबंध किये हुए थे लेकिन सब प्रबंध धराशाही हो गये। शनिवार सुबह से ही सेक्टर 34 मेला ग्राउंड की ओर जाने वाली रोड पुलिस ने रोक दी थी और बैरिकेडिंग लगा दिये गये थे। देर शाम टिकट लेकर ग्राउंड पहुंचने वाले फैन जितने टैंट के भीतर थे, उतने ही टैंट के बाहर। फैंस की भीड़ ने देर शाम से ही पुलिस की नींद हराम करनी शुरू कर दी। पुलिस कार्यक्रम स्थल तक टिकट लेकर जाने वालों के टिकट जांच रही थी।
कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग की भी उचित व्यवस्था नहीं थी। टिकट लेकर पहुंचे फैंस को आयोजन स्थल से दूर ही गाड़ी खड़ी करके आनी पड़ी। ट्रैफिक की अव्यवस्था शो शुरु होने से पहले नहीं हुई। बैरिकेडिंग इत्यादि लगाकर पुलिस ने आयोजन स्थल की ओर आने वाले वाहनों की एंट्री तो रोक रखी थी लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जबरदस्त ट्रैफिक रास्तों पर दिखाई दिया। कार्यक्रम से निकली भीड़, अपने वाहनों को लेकर ट्राईसिटी के विभिन्न इलाकों की ओर चली और रास्ते जाम हो गये। उधर ट्रैफिक सिगनलों पर भी पुलिस की अव्यवस्था रही। पहले तो लाइटें ऑटोमैटिक चलती रही लेकिन बाद में यह मैनुअल कर दी गई। ट्रैफिक अव्यवस्था की एक वजह वीआईपी मूवमेंट भी रही जिसकी वजह से शहर की जनता परेशान रही। शो के बाद सडक़ों पर वाहनों का तांता लगा रहा।