चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को हिदायत; शहर में होने वाले कॉन्सर्ट में ये काम न करने को कहा, गानों और बच्चों पर एडवाइजरी

Diljit Dosanjh Chandigarh Live Concert

Diljit Dosanjh Chandigarh Live Concert Advisory Latest News

Diljit Dosanjh Concert: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों इंडिया टूर (दिल-लुमिनाती टूर) पर हैं। वह देश के कई शहरों में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ अब तक दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर जैसे शहरों में कॉन्सर्ट को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। वहीं अब दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को होने वाले लाइव कॉन्सर्ट (Diljit Dosanjh Live Concert) की खूब चर्चा हो रही है। दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ कॉन्सर्ट सेक्टर 34 के ग्राउंड में होगा।

चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को हिदायत

दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर चंडीगढ़ के युवाओं के साथ-साथ पंजाब-हरियाणा और आसपास के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन दिलजीत के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले उन्हें हिदायत जारी कर दी गई है। यह हिदायत चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दी है। दरअसल, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिलजीत के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसमें आयोग ने कॉन्सर्ट के आयोजकों व दिलजीत दोसांझ को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न परोसने को कहा है।

आयोग की तरफ से पटियाला पैग, 5 तारा ठेके और केस जैसे गानों को न गाने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाने की बात कही गई है। चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि, हमारे संज्ञान में आया है कि, दिलजीत दोसांझ चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में 14.12.2024 को निर्धारित लाइव शो में प्रस्तुति देने जा रहे हैं। इसलिए आयोग ने इस संबंध में प्राप्त अभ्यावेदन पर विचार करने के बाद बच्चों के सर्वोत्तम हित में एडवाइजरी जारी करने का निर्णय लिया है।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एडवाइजरी में क्या?

1. आयोग ने अपनी एडवाइजरी में मुख्य रूप से तीन पॉइंट रखे हैं। आयोग ने कहा कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वयस्कों को 140db से अधिक ध्वनि दबाव स्तर वाली ध्वनि के संपर्क में नहीं आना चाहिए। बच्चों के लिए, यह स्तर 120db तक कम कर दिया गया है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि लाइव शो के दौरान बच्चों को मंच पर बुलाया जाये। जहां ध्वनि दबाव स्तर 120db से अधिक होगा। जो बच्चों के लिए हानिकारक है।

2. आयोग ने अपनी एडवाइजरी में दूसरे पॉइंट में कहा है कि, पटियाला पैग, 5 तारा, केस आदि गानों को गाने से बचें, क्योंकि उनमें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया होता है। ये गाने संवेदनशील आयु के बच्चों को प्रभावित करते हैं।

3. आयोग ने अपने तीसरे पॉइंट में कहा कि, यह सुनिश्चित किया जाये कि 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं को शराब न दी जाए, जो जेजे अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंडनीय है। अनुरोध है कि बच्चों के सर्वोत्तम हित में आयोग द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालन हो।

कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी सुर्खियों में दिलजीत दोसांझ

दिलजीत अलग-अलग शहरों में अपने कॉन्सर्ट (Diljit Dosanjh Live Concert) को लेकर जितना सुर्खियों में हैं। उतनी ही दिलजीत की चर्चा कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी है। शराब वाले गाने गाने और अपने स्टेटमेंट को लेकर दिलजीत के साथ कॉन्ट्रोवर्सी हुई। कॉन्सर्ट के दौरान के दिलजीत के कई स्टेटमेंट चर्चा में आए। हाल ही में इंदौर में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने उर्दू शायर राहत इंदौरी लाइन्स बोलीं थीं। जिसमें उन्होंने कहा था- सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़े ही है।

दिलजीत का यह स्टेटमेंट बजरंग दल के द्वारा इंदौर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद आया था। बजरंग दल ने सिंगर दिलजीत पर देश विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाया और उनके शो का विरोध किया। उन्होंने कहा कि दिलजीत ने कई बार किसान आंदोलन के दौरान देश विरोधी टिप्पणी की है। हम ऐसे इंसान को अपने शहर में इवेंट नहीं करने देंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर शो हुआ तो हम अपने तरीके से विरोध करेंगे। हालांकि, दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट इंदौर पुलिस सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ।

हैदराबाद में सरकार पर स्टेटमेंट दे दिया

इससे पहले जब तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत (Diljit Dosanjh) को नोटिस भेजा था कि वह ऐसा कोई गाना नहीं गाएंगे जिसमें शराब या नशे को प्रमोट किया जाए। इसके बाद दिलजीत ने हैदराबाद में शो के दौरान सरकार पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। दिलजीत दोसांझ ने कहा कि, वह शराब के गाने नहीं गायेंगे, लेकिन उनकी एक शर्त है कि सरकार शराब के ठेकों को बंद करवा दे। दरअसल, दिलजीत ने कहा कि, जिस शहर में जिस दिन उनका कॉन्सर्ट हो, उस दिन वहां शराब के सारे ठेके बंद कर दिए जायें। वह शराब के गाने नहीं गाएंगे।