ट्राईसिटी में अस्पतालों के मरीजोें को भोजन देगा अन्न रथ

Anna Rath will provide food to hospital patients in Tricity

Anna Rath will provide food to hospital patients in Tricity

चंडीगढ़। Anna Rath will provide food to hospital patients in Tricity: अब ट्राईसिटी के सभी अस्पतालों में आने वाले मरीजों के लिए अन्न रथ सेवा शुरू की जाएगी। इन अस्पतालों में पीजीआई, चंडीगढ़, जीएमसीएच-32, सिविल अस्पताल पंचकूला, सिविल अस्पताल मोहाली के साथ ही टाटा मेमोरियल कैंसर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर न्यू चंडीगढ़ शामिल हैं।

इस सेवा का पोस्टर बुधवार को हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने लांच किया। यह सेवा समाज सेवी संस्था सरा-3 द्वारा शुरू की जा रही है। जिसका उद्देश्य मरीजों के साथ ही आने वाले उनके तीमारदारों को बेहतर और फ्री भोजन उपलब्ध करवाना है। पोस्टर लांच के मौके पर सरा-3 के अमित कुमार, अनिल कुमार और रेनू बाजपेयी मौजूद रहीं। इस बारे में सरा-3 के अमित कुमार ने हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि इसके लिए सारा फंड का खुद ही लगाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि यह बेहतर सेवा है, जिसके माध्यम से लोगों को अच्छा भोजन उपलब्ध करवाया जा सकेगा।