हनुमंत धाम में महिला सुंदरकांड सभा द्वारा जन आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का कैंप लगाया

Camp for Ayushman Card was Organized

Camp for Ayushman Card was Organized

Chandigarh ! Camp for Ayushman Card was Organized: हनुमंत  धाम में महिला सुंदरकांड सभा द्वारा जन आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का कैंप लगाया गया । जिसमें 100 से अधिक 70 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों ने इसका लाभ उठाया इस उपलक्ष में प्रधान श्रीमती नीना तिवारी  ने कहा कि। देश के मान्य प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा 70 साल के ऊपर बुजुर्गों को जो दी है इसका हम हार्दिक मन से स्वागत करते हैं और यह बहुत ही सराहनीय कदम है। आम जनता जिनके पास कोई सरकारी नौकरी नहीं है या फिर वह लोग जो अपना इलाज नहीं करवा सकते यह सुविधा उनके लिए बहुत ही लाभदायक है क्योंकि आजकल भयंकर से भयंकर बीमारियां उत्पन्न हो रही है और उसका बहुत ज्यादा खर्च हो रहा है उसको ध्यान में रखते हुए हम इस योजना की भरपूर प्रशंसा करते हैं । यह आयुष्मान कार्ड जो बहुत ही बढ़िया है सबको इसका लाभ मिलेगा यह हमें खुशी होगी इस योजना के अंतर्गत

प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष ₹5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ मिलेगा और योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त ईलाज की सुविधा मिल सकेगी तथा 
 भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का चेकअप व दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध होगी।
इस कैंप में सभा के सदस्य उषा सिंगला , पाल शर्मा ,कुमुद तिवारी, अलका जोशी ,गायत्री, सरला ,सुनिता आनंद ,राज कालिया , कृष्णा ,निर्मला जोशी इत्यादि महिलाओं ने कैंप में अपना भरपूर योगदान दिया