BREAKING
पुलिस ने ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट फैक्ट्री में बीएमसी ऑपरेटर का काम करने वाले आरोपी को गांजे समेत किया काबू दगाबाज जिंदगी! पहली पोस्टिंग लेने जा रहे IPS अफसर की मौत; जॉइनिंग से पहले भीषण एक्सीडेंट, 26 साल की उम्र, ट्रेनिंग पूरी कर ली थी BJP हाईकमान ने महाराष्ट्र में ऑब्जर्वर नियुक्त किए; केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण सहित 2 नेताओं को जिम्मेदारी, कौन होगा CM? मशहूर UPSC टीचर अवध ओझा AAP में शामिल; केजरीवाल ने पार्टी में जॉइनिंग कराई, बताया किस लिए राजनीति में आए, चुनाव लड़ेंगे? चंडीगढ़ में PM के मूवमेंट पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती; जगह-जगह जवान मुस्तैद, पुलिस भी अलर्ट मोड में, कल शहर में मोदी का कार्यक्रम

चंडीगढ़ में PM के मूवमेंट पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती; जगह-जगह जवान मुस्तैद, पुलिस भी अलर्ट मोड में, कल शहर में मोदी का कार्यक्रम

Chandigarh PM Modi Movement Paramilitary Force Deployment Security Alert

Chandigarh PM Modi Movement Paramilitary Force Deployment Security Alert

PM Modi Chandigarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे पर हैं। वह चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आएंगे। प्रधानमंत्री तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और समीक्षा को लेकर चंडीगढ़ में आ रहे हैं। पेक में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सभी तरह की तैयारियां सुचारु रूप से कर ली गईं हैं।

चंडीगढ़ में PM के मूवमेंट पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती

वहीं प्रधानमंत्री के मूवमेंट को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती शहर में कर दी गई है। जगह-जगह आईटीबीपी और सीआरपीएफ़ के जवान तैनात खड़े देखे जा रहे हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस भी अलर्ट मोड में हैं। पुलिस के जवान भी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मुस्तैद हैं। पुलिस द्वारा लगातार गस्त की जा रही है। चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। यानि शहर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

Chandigarh PM Modi Movement Paramilitary Force Deployment Security Alert

 

तैयारियों की समीक्षा कर रहे वरिष्ठ अधिकारी

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चंडीगढ़ गृह सचिव मनदीप सिंह बराड़ से लेकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव और एसएसपी कंवरदीप कौर व DGP सुरेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारियों की टीम सभी तैयारियों को देख रही है। तैयारियों को लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी समीक्षा कर रहे हैं। खुद चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा सभी तैयारियों को लेकर मोर्चा संभाले हुए हैं और अपनी निगरानी में अहम दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं।

बता दें कि, नई दिल्ली (पीएमओ) से चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर हरी झंडी मिलते ही चंडीगढ़ प्रशासन ने तैयारियों पर होमवर्क करना शुरु कर दिया था। प्रधानमंत्री काफी लंबे समय बाद किसी कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ गृह विभाग के अधिकारी भी चंडीगढ़ में शिरकत करेंगे।

Chandigarh PM Modi Movement Paramilitary Force Deployment Security Alert

 

हेलीकॉप्टर से पेक पहुंचेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में पहुंचेंगे। यहीं उनका हैलीपैड बनाया गया है। पीएम का हेलीकॉप्टर से आना सुरक्षा के साथ-साथ शहर में ट्रेफिक असुविधा को रोकना है। हीं पेक परिसर और प्रधानमंत्री के हैलीकॉप्टर के लिए बनाए जाने वाले हैलीपैड के आसपास सुरक्षा और ज्यादा कड़ी है।

दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसियां भी चंडीगढ़ में तैनात हैं और अपने तरीके से सुरक्षा समीक्षा कर रही हैं। साथ ही चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा को लेकर बैठक करने में लगे हुए हैं। शहर में सुरक्षा कड़ी की गई है। वहीं शहर में रात के समय जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है।

Chandigarh PM Modi Movement Paramilitary Force Deployment Security Alert

 

बता दें कि, प्रधानमंत्री का यह दौरा भले ही चंडीगढ़ में तीन नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के बाद हो रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने अगस्त महीने में चंडीगढ़ का दौरा किया था और मनीमाजरा वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट के साथ तीन नए कानूनों की प्रक्रिया की समीक्षा की थी और इसके 100 प्रतिशत क्रियान्वयन के निर्देश दिए थे। ध्यान रहे कि, चंडीगढ़ से ही इन कानूनों की शुरुआत की घोषणा बीते वर्ष दिसंबर में गृहमंत्री अमित शाह ने सीसीईटी-26 में आयोजित एक कार्यक्रम में की थी।

Chandigarh PM Modi Movement Paramilitary Force Deployment Security Alert

 

चंडीगढ़ में घोषणायें कर सकते हैं मोदी

चंडीगढ़ में केंद्रीय सर्विस रुल्स लागू होने के बाद से अब चंडीगढ़ की कमान सीधे केंद्र सरकार के पास है। ऐसे में चंडीगढ़ के विभागों से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स और अन्य मामलों को लेकर पीएम मोदी घोषणायें कर सकते हैं। वहीं चंडीगढ़ में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हो सकता है। पीएम मोदी के चंडीगढ़ में कार्यक्रम को लेकर स्थानीय भाजपा नेता काफी उत्साहित हैं। पीएम के इस कार्यक्रम में वह शामिल रहेंगे। उनके साथ पीएम बैठक भी कर सकते हैं।

Chandigarh PM Modi Movement Paramilitary Force Deployment Security Alert

 

17 अक्टूबर को चंडीगढ़ आए थे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी का लंबे समय बाद किसी कार्यक्रम को लेकर चंडीगढ़ में दौरा होने जा रहा है। इससे पहले पीएम मोदी 17 अक्टूबर को जब पंचकूला में हरियाणा की नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में आए थे तो इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ स्थित होटल ललित में एनडीए-बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और उप- मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। ऐसे में प्रधानमंत्री काफी लंबे समय बाद चंडीगढ़ में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Chandigarh PM Modi Movement Paramilitary Force Deployment Security Alert

फोटोज- अजीत कौशल

लोकसभा चुनाव-2024 में चंडीगढ़ नहीं आए मोदी

लोकसभा चुनाव-2024 में चंडीगढ़ बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी कमी खली। इसके साथ ही बीजेपी ने चंडीगढ़ सीट भी अपने साथ से गवां दी। मोदी का न आना भी बीजेपी के लिए हार का कारण माना गया। बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। दोनों बार ही किरण खेर जीती थीं और चंडीगढ़ की सांसद बनी थीं।