दिसंबर में माननीय प्रधानमंत्री के चंडीगढ़ दौरे पर सुरक्षा सिद्धांतों के चलते जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने 23वें धरना एक हफ्ते के लिए किया स्थगित

GMCH Joint Action Committee Postponed the 23rd Dharna

GMCH Joint Action Committee Postponed the 23rd Dharna

एक हफ्ते में अस्पताल प्रबंधन ले फैसला नहीं तो आंदोलन होगा : जॉइंट एक्शन कमेटी 

अर्थ प्रकाश / खुशविंदर धालीवाल  29 नवंबर : GMCH Joint Action Committee Postponed the 23rd Dharna: चंडीगढ़ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पिछले 23 दिनों से एम एच आई सैक्टर 32 से निकाले गए सफाई कर्मी बबलू की नौकरी बहाली के लिए जीएमसीएच सैक्टर 32 की ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा संघर्ष जारी था ।।

कल एस एच ओ सैक्टर 34 से ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल की हुई मीटिंग में माननीय प्रधानमंत्री के दौरे पर सुरक्षा सिद्धांतो व वातावरण को दूषित न करने के प्रयासों इत्यादि के मद्देनजर ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने पिछले 23 दिनों से चल रही भूख हड़ताल को एस एच ओ सैक्टर 34 के आग्रह पर एक हफ्ते के लिए स्थगित किया।।

प्रधान सुखबीर सिंह ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के दौरे समाप्ति उपरांत ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा बबलू की नौकरी बहाली तक प्रदर्शन जारी रहेगा l 
ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने अस्पताल प्रशासन को इस मुद्दे पर एक हफ्ते के समय में  निर्णायक फैसला लेने के लिए कहा है l