चंडीगढ़ राष्ट्रीय शिल्प मेले का शुभारंभ कल से: पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया करेंगे उद्घाटन

Chandigarh National Crafts Fair inaugurated today

Chandigarh National Crafts Fair inaugurated today

Chandigarh National Crafts Fair inaugurated today- चंडीगढ़। 10 दिवसीय चंडीगढ़ क्राफ्ट मेले की शुरुआत कलाग्राम में चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल शुक्रवार को नगाड़ा बजाकर करेंगे। ये क्राफ्ट मेला उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला और चंडीगढ़ कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसकी प्रतीक्षा ट्राई सिटी के लोग वर्ष भर करते हैं। जोर शोर से की जा रही मेले की तैयारियां अपने अंतिम स्तर पर हैं। कलाग्राम पर बड़ा ही आकर्षक प्रवेश द्वार बनाया गया है जो अपने चटक रंगों से दूर से ही आकर्षित कर रहा है। हस्तशिल्पियों का आना भी शुरू हो गया है, जो बड़ी ही सुंदर रंगीन स्टाल्स में अपने सामान को व्यवस्थित करने में लगे हैं। स्टेज का बैकड्रॉप भी बंगाली कारीगरों द्वारा ऐसा तैयार किया गया है जो होने वाले कार्यक्रमों को विजुअल सपोर्ट देगा।

कल से मेले में सुबह के समय उन स्कूली छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा जो स्कूल के ग्रुप के साथ आए हैं। बच्चों के लिए लोक कलाकारों की प्रस्तुति के अलावा सांस्कृतिक प्रश्नोत्तरी और कई अन्य गतिविधियां भी होंगी। मेले के दौरान चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी चंडीगढ़ के स्थानीय युवा प्रतिभाओं के लिए चुनिंदा दिनों में एक घंटे के कार्यक्रम का प्रबंध करेगी। चंडीगढ़ ललित कला अकादमी प्रदर्शनी लगाएगी तथा लाइव पेंटिंग के साथ ही फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित कर रही है। मुख्य मंच पर उदघाटन समारोह के पश्चात 51 वाद्य यंत्रों की विशेष संगीतमय प्रस्तुति होगी जिसके लिए कलाकारों का अभ्यास चल रहा है। इस प्रस्तुति को रिदम ऑफ इंडिया का नाम दिया गया है। तत्पश्चात 14 राज्यों के लोक नृत्यों के संयोजन से एक कोरियोग्राफर प्रस्तुति सुशील शर्मा के नेतृत्व में कलर ऑफ इंडिया थीम पर तैयार किया जा रही है। इसके पश्चात पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल अपने सूफियाना गायकी से दर्शकों को भाव विभोर करेंगे।

बॉलीवुड गायक सुरेश वाडेकर और अमित कुमार करेंगे शिरकत

मेले में लोक कलाओं पर आधारित कार्यक्रम दिनभर चलेंगे तथा शाम को नामचीन गायकों के सुरों की महफिल सजेगी। बॉलीवुड के गायक सुरेश वाडेकर और अंतिम दिन 8 दिसंबर रविवार को बॉलीवुड के ही अमित कुमार अपनी प्रस्तुति देंगे। पहले दिन कंवर ग्रेवाल की सूफियाना प्रस्तुति के अलावा मेले में अन्य दिनों में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर, कुलविंदर बिल्ला, फिरोज खान और हरभजन मान के साथ ही हिमाचल प्रदेश की गायिका गीता भारद्वाज और काकू राम ठाकुर, जम्मू से चमन लहरी, कश्मीर से गुलज़ार गनई, उत्तराखंड के गायक इंदर आर्य अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे।