भारत विकास परिषद्, पश्चिम ज़ोन, चण्डीगढ़ द्वारा नौवां सामूहिक सरल विवाह कार्यक्रम संपन्न
Ninth mass simple marriage program organized
भारत विकास परिषद्, पश्चिम ज़ोन, चण्डीगढ़ द्वारा 13 जरुरतमंद परिवारों की कन्याओं विवाह कार्यक्रम संम्पन करवाया
चंडीगढ़: Ninth mass simple marriage program organized: भारत विकास परिषद्, पश्चिम ज़ोन, चण्डीगढ़ द्वारा स्टेपिंग स्टोन्स स्कूल, सेक्टर 38-A, चंडीगढ़ के परिसर में 13 जरुरतमंद परिवारों की कन्याओं का नौवां सामूहिक सरल विवाह कार्यक्रम डी.डी. गुप्ता, अध्यक्ष भारत विकास परिषद् वैस्ट 2 चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रेरणा और योजना के तहत धूम धाम से संपन्न हुआ कार्यक्रम के ट्रस्टी डॉक्टर महेश गुप्ता ने बताया इस कार्यक्रम के अवसर पर नवविवाहित वर-वधू को गृहस्थ जीवन सुचारू रूप से चलाने के लिए घरेलू इस्तेमाल में आने वाला फर्नीचर, रसोई के बर्तन, कपड़े और आभूषण उपहार स्वरूप दिए गए। और नौवां सामूहिक सरल विवाह कार्यक्रम के अवसर पर गायत्री परिवार के सर्वश्री प्रकाश चन्द, मंगत राम और शताब सिंह और उनकी टीम ने सभी विवाह वैदिक रीति से संपन्न करवाए और वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के सूत्र भी दिए।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजय दत्ता, डॉयरेक्टर, भारत विकास परिषद् डॉयग्नोस्टिक केंद्र, सैक्टर 24-B, चण्डीगढ़ ने की। मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन्तला देवी ओहरी, समाजसेवी ने भारत विकास परिषद् के कार्यों की सराहना की। श्री सुरेन्द्र कुमार लटावा, श्री नरबदेश कुमार शर्मा, श्री निश्चय शर्मा, श्री ओमप्रकाश सदाना, श्रीमती माधुरी बंसल, श्री अनिल सहगल, श्रीमती शशि कुमार, श्री संजीव कुमार और श्री जगतार सिंह, विशिष्ट अतिथि अतिथि रहे। श्री नरेन्द्र कुमार, डॉयरेक्टर, स्टेपिंग स्टोन्स स्कूल ने नवविवाहित वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया।
ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक गोयल ने वित्त सचिव श्री अशोक अग्रवाल, ट्रस्टी एवं चयन कमेटी के अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता, ट्रस्टी एवं भंडार कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती कंचन सैनी और खानपान कमेटी के अध्यक्ष श्री विकास गोयल और सभी गणमान्य व्यक्तियों की परिषद अध्यक्ष ने सराहना की
इस कार्यक्रम में भा.वि.प. चण्डीगढ़ प्रांत के अध्यक्ष श्री प्रह्लाद कुमार शर्मा, श्री सतीश चन्द्र वडहेरा, श्री कुलवंत राय, श्रीमती मालविका जैन, श्रीमती रूपशिखा सिंघानिया, श्री दलीप सिंह पंवार ब्रांचेस के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम उपस्थित रहे कार्यक्रम में सुबह ब्रेक फ़ास्ट और दोपहर को लंच दिया गया कार्यक्रम समापन के अवसर पर सभी वर वधु को रीती रीवाज एवं विधि विधान सहित परिषद के सभी सदस्यों द्वारा धन्यवाद कर ख़ुशी ख़ुशी विदाई की गईं