शहर के सबसे प्रतिष्ठित व पुराने चंडीगढ़ क्लब के चुनाव: वोटिंग के दौरान हाथापाई, एक दूसरे के पकड़े गिरेबान, धक्का मुक्की

Elections of the city's most prestigious and oldest Chandigarh club

Elections of the city's most prestigious and oldest Chandigarh club

Elections of the city's most prestigious and oldest Chandigarh club- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I शहर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित चंडीगढ़ क्लब के चुनावों में शनिवार को मर्यादाएं तार तार हो गई। चुनावों में खड़े प्रत्याशी व इसके सदस्य तमाम सीमाओं को पार करते करते एक दूसरे पर बरस पड़े। वोटिंग के दौरान किसी बात को लेकर पहले गर्मा गर्मी हुई जिसके बाद यह हाथापाई में बदल गई। खूब गालीगलौच हुआ। आपस में इस दौरान खूब धक्का मुक्की हुई। एक दूसरे के गिरेबान तक पकड़े गये। पूर्व मेयर रविंदर पाली और एडवोकेट करण नंदा समेत एक अन्य वकील के भाई अनुराग चोपड़ा वोटिंग के दौरान आपस में भिड़ गये।

इस दौरान चुनाव अधिकारी व रिटर्निंग अफसर झगड़ा रुकवाने की कोशिश करते रहे। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी भी तीनों भिडऩे वालों को खींचते दिखे और उन्हें अलग किया जिसका वीडियो भिड़ंत के बाद वायरल  हो गया। मौके पर एक डीएसपी और एसएचओ सहित पुलिस बल भी तैनात किया गया था लेकिन झगड़े के दौरान प्राइवेट सुरक्षा कर्मी तो नजर आए, पुलिस दिखाई नहीं दी। उधर फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस आपसी खींचतान और गिरेबान पकडऩे व धक्का मुक्की की पुलिस को कोई लिखित शिकायत दी गई है या नहीं। बताया जा रहा है कि चुनाव अधिकारी ने इसका कड़ा संज्ञान लिया है।

हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि विवाद आपस में ही सुलझा लिया गया। असल में चंडीगढ़ क्लब के चुनावों पर राजनीति पूरी तरह हावी है। चुनावों में एक गुट को कांग्रेस तो दूसरे गुट को भाजपा समर्थन दे रही है। भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता भी वोटिंग के दौरान मौजूद रहे। कई तो इस क्लब के मेंबर भी हैं तो स्वभाविक है कि उन्हें तो मौके पर मौजूद रहना था लेकिन इनके साथ जो भाजपा-कांग्रेस के समर्थक पहुंचे हुए थे, उनकी मौजूदगी ही इस झगड़े की वजह बनी। भाजपा व कांग्रेस दोनों की साख इन चुनावों में लगी हुई है। यहां बता दें कि क्लब के प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार आमने-सामने हैं।

तीनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इस बार प्रधान पद के लिए सुनील खन्ना, रनमीत सिंह चहल और नरेश चौधरी मैदान में हैं। 17 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी। सुनील खन्ना भाजपा समर्थित उममीदवार हैं जबकि नरेश चौधरी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हैं। इन्हीं के समर्थन में भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने कई समर्थकों के साथ मोर्चा संभाला हुआ था। फिलहाल चुनाव के दौरान कितनी वोटिंग हुई इसका आंकड़ा देर शाम तक जारी नहीं हो पाया था।

शनिवार सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हो गया। शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। मतदान करने के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रधान भी मौके पर पहुंचे। मतदान केंद्र के अंदर जाने के लिए केवल मतदाता ही पहुंच सकते थे। मतदाताओं को भी नो ड्यू प्रमाण पत्र दिखाना पड़ रहा था। नो ड्यू के लिए भी वोटिंग स्थल  के पास काउंटर लगाए गए थे। प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों को भी लगा रखा था। क्लब के दोनों ओर खाली बड़े मैदान में अनगिनत कारें खड़ी थी। वोटिंग के दौरान क्लब के अंदर और बाहर काफी चहल पहल रही।

सुनील खन्ना रह चुके हैं प्रधान

सुनील खन्ना वर्ष 2002 में चंडीगढ़ क्लब के प्रधान पद पद रह चुके हैं और पेशे से व्यवसायी है। दूसरे उम्मीदवार नरेश चौधरी व्ययवासी हैं और फिलहाल चंडीगढ़ क्लब के उप प्रधान के पद पर हैं। तीसरे उम्मीदवार रमनीत सिंह चहल हैं। वहीं, चंडीगढ़ क्लब के एग्जीक्यूटिव मेंबर के चुनाव के लिए भाजपा नेता देवेंद्र बबला के बेटे परमवीर, नॉमिनेटेड पार्षद डॉ. बेदी के बेटे डॉ. विक्रम बेदी, क्रॉफेड के चेयरमैन हितेश पुरी के बेटे शिवम पुरी सहित शहर के जाने माने टैक्स कंसल्टेंट के बेटे रचित गोयल शामिल हैं। एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए प्रतिष्ठित युवाओं के मैदान में होने के कारण मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। चंडीगढ़ क्लब के एग्जीक्यूटिव मेंबर के चुनाव के लिए इस बार 20 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है। उनको वोट देने का हक भी चंडीगढ़ क्लब के वोटिंग सदस्यों के पास ही होता है। एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए बीस उम्मीदवारों में से कुल 8 उम्मीदवार ही चुने जाते हैं।

सबसे पुराने क्लबों में शामिल चंडीगढ़ क्लब

चंडीगढ़ क्लब शहर का सबसे पुराना क्लब है। इस क्लब के मौजूदा सदस्यों की संख्या करीब साढ़े आठ हजार है। इनमें वोटिंग का अधिकार करीब 7300 मेंबर्स के पास है। इनमें शहर के बड़े व्यवसायी, ब्यूरोक्रेट, राजनेता से लेकर बड़े अधिकारी शामिल हैं।

चंडीगढ़ क्लब चुनाव 2024  : 7,441 वोटरों में से 3,292 ने मतदान किया : मतगणना कल सुबह 

चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ क्लब के चुनावों के लिए आज तनावपूर्ण माहौल के बीच मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 7,441 मतों में से 3,292 मत डाले गए, जिनमें 164 महिलाएं, 1,157 वरिष्ठ नागरिक और लगभग 1,971 सामान्य वर्ग के सदस्य शामिल थे। हालांकि, लंबी कतारों, धीमे यातायात और पार्किंग की असुविधा के कारण कई वरिष्ठ नागरिक मतदान नहीं कर सके। मतगणना 17 नवंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी व दोपहर तक नतीजे आ जाएंगे।