चंडीगढ़ में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 200 पार, जीएमएसएच-32 में रोजाना 70 मरीजों के सैंपल, 20 वालंटियर्स कर रहे ब्लड डोनेट

The number of dengue patients in Chandigarh crosses 200

The number of dengue patients in Chandigarh crosses 200

The number of dengue patients in Chandigarh crosses 200- चंडीगढ़I चंडीगढ़ में डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। डेंगू मरीजों की संख्या बढक़र 200 के पार हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर चिंतित है कि नवंबर के दौरान डेंगू सीजन चरम पर होता है। जीएमएसएच-16 में इस समय रोजाना करीब 70 मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसमें बुखार और डेंगू के मरीज शामिल हैं। डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज, डॉ. सुमन सिंह ने बताया कि डेंगू और वायरल फीवर के लक्षण समान होते हैं। इसके चलते प्लेटलेट्स का गिरना आम बात है। प्लेटलेट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पुलिस विभाग और रेगुलर वॉलंटियर्स की मदद से हर रोज 15-20 ब्लड डोनर्स की सहायता ली जा रही है।

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जीएमएसएच-16 के ब्लड बैंक में पूरी तैयारी की गई है। वहां तीन सेपरेटर मशीनें उपलब्ध हैं, जिनसे डोनर्स के प्लेटलेट्स मरीजों को दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त अस्पताल ने एनजीओ और वालंटियर की एक लिस्ट तैयार कर रखी है ताकि आपात स्थिति में तुरंत प्लेटलेट्स उपलब्ध हो सके। पिछले वर्ष डेंगू का डेन-2 स्ट्रेन देखने को मिला था, जिसमें कुछ मरीजों को कम प्लेटलेट्स के चलते भर्ती करना पड़ा था।

अस्पतालों में डेंगू के लिए समर्पित बैड्स की व्यवस्था की गई है, ताकि मरीजों को उचित इलाज मिल सके। जीएमसीएच-32, पीजीआई और जीएमएसएच-16 में डेंगू के नि:शुल्क टैस्टिंग की सुविधा है। डेंगू एनएस/आईजीएम एलिसा टैस्ट इन अस्पतालों में उपलब्ध है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सिविल अस्पताल और मलेरिया यूनिट्स में भी मलेरिया के लिए नि:शुल्क परीक्षण की सुविधा है।

फॉगिंग और अन्य संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 7626002036 जारी किया गया है, जिस पर लोग संपर्क कर सकते हैं। डॉ. सुमन सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर किसी को एक सप्ताह से अधिक समय तक बुखार और हड्डियों व जोड़ों में दर्द हो रहा है, तो तुरंत टैस्ट करवाएं। नाक और मसूड़ों से खून आना, उल्टी में खून, तेज सांस और प्लेटलेट्स का कम होना, डेंगू का संकेत हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेना आवश्यक है।