चंडीगढ़ पुलिस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के चलते थाने में कार्यक्रम का आयोजन

Voluntary Retirement from Chandigarh Police

Voluntary Retirement from Chandigarh Police

डीएसपी ईस्ट मुख्य रूप से शामिल हुए।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Voluntary Retirement from Chandigarh Police: चंडीगढ़ पुलिस  विभाग द्वारा बीते दिन एक आदेश जारी कर 16 पुलिस अधिकारियों जिनमे स्वैच्छिक सेवानिवृत्तिवी(वीआरएस)और कुछ पेंशन पर रिटायर्ड हुए थे। वही स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेने वाले एएसआई रणधीर सिंह की ख़ुशी में शनिवार सुबह थाना 19 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीपीओ ईस्ट दिलबाग सिंह शामिल हुए। उन्होंने रिटायर्ड हुए एएसआई के बारे में बताया। एएसआई रणधीर सिंह 1991 में चंडीगढ़ पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे।और वह अपनी सेवा थाना 34,26,3,11,39 और सुरक्षा विंग के बाद थाना 19 में तैनात थे।

Voluntary Retirement from Chandigarh Police

डीएसपी ने कहा कि सभी पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी लग्न और ईमानदारी से करे। और पुलिस के कार्य को पूरी लग्न से सीखें। ताकि आगे उन्हें किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। डीएसपी ने एएसआई को मोमेंटो देकर सम्मानित किया वहीं थाना 19 प्रभारी इंस्पेक्टर उषा रानी ने उनका फूलमालों से स्वागत किया। इस मौके पर थाना 19 के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार, महिला सब इंस्पेक्टर जसकिरणदीप कौर के आलावा अन्य पुलिस कर्मियों ने भी उनका फूलमालों से स्वागत किया।और बाद में थाना पुलिस की तरफ से चाय पार्टी का भी आयोजन किया गया।