चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के मेंबरों की घोषणा

Announcement of members of Chandigarh Housing Board

Announcement of members of Chandigarh Housing Board

Announcement of members of Chandigarh Housing Board- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I यूटी, चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने हरियाणा हाऊसिंग बोर्ड एक्ट 1971 के सेक्शन 3 में सब सेक्शन (4) के  तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के मेंबरों की सेक्शन 3 में सब सेक्शन (1) के तहत नियुक्ति की है। इसके ऑफीशियल मेंबरों में चंडीगढ़ प्रशासन के फाइनेंस सेक्रेट्री या उनका प्रतिनिधि, चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के सीईओ, यूटी, चंडीगढ़ का एस्टेट ऑफिसर, डिपार्टमेंट ऑफ अर्बन प्लानिंग, यूटी चंडीगढ़ का चीफ आर्कीटेक्ट और यूटी, चंडीगढ़ के चीफ इंजीनियर को शामिल किया गया है। इसके अलावा नॉन आफीशियल मेंबरों में रिटायर्ड पीसीएस डॉ. बलबीर सिंह ढ़ोल, रिटायर्ड आर्कीटेक्ट विनोद जोशी और शक्ति प्रकाश देवशाली को नामित किया है। ये सभी  मेंबर अधिसूचना जारी होने के तीन साल तक ऑफिस होल्ड करेंगे।