वाल्मीकि मंदिर मलोया चंडीगढ़ में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन एवं राम दरबार में शोभायात्रा का सम्मापन

Valmiki Temple Maloya Chandigarh

Valmiki Temple Maloya Chandigarh

 भगवान वाल्मीकि जी के पावन प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर दिनांक 13.10.2024 को वाल्मीकि मंदिर मलोया चंडीगढ़ में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन एवं राम दरबार में शोभायात्रा का सम्मापन 

Valmiki Temple Maloya Chandigarh: आज दिनांक 13.10.2024 को चंडीगढ़ में भगवान वाल्मीकि जी के पावन प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर एक भव्य शोभा यात्रा के चेयरमैन संमदर्श कुमार जोसफ एवं उप चेयरमैन ईश्वर आदिवाल काली के नेतृत्व में चंडीगढ़ की सभी धार्मिक मंदिर कमेटीयों , सामाजिक नेताओं के सहयोग से भव्य शोभायात्रा मलोया से शुरू की गई है हजारों की संख्या में चंडीगढ़ के लोग अलग-अलग सेक्टरों से सभी धार्मिक राजनीतिक समाज के सभी धर्मगुरुओं ने अपने-अपने परिवार सहित इस  शोभायात्रा में भारी संख्या में भाग लिया, मलोया मंदिर कमेटी के प्रधान शैलेंद्र कुमार बहादुर एवं मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा अटूट भंडारे की व्यवस्था की गई यह शोभायात्रा मलोया से प्रारंभ होकर दादू माजरा में नगर निगम के पूर्व महापौर राजेश कालिया एवं ड्डू माजरा माजरा के सभी निवासी द्वारा सुबह शोभायात्रा  का स्टाल लगाकर स्वागत किया गया । सेक्टर 25 भास्कर कॉलोनी के सामने एक भावय स्टॉल लगाकर ओम प्रकाश सैनी और सेक्टर 25 के सभी निवासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया यह शोभायात्रा चंडीगढ़ के सेक्टर 24 23 22 21 20 32 से होते हुए गुरुद्वारा सेक्टर 31 चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया से होते हुए राम दरबार वाल्मीकि आश्रम के प्रांगण में एक जन समूह परिवर्तित हो गई चंडीगढ़ में सभी धार्मिक राजनीतिक संगठनों ने जगह-जगह पर स्टाल लगाकर शोभायात्रा को भव्य बनाते हुए स्वागत किया फल प्रसाद में लड्डू जगह जगह पर वितरित किए गए।  इस समय यात्रा में शामिल हुए विशेष मुख्य अतिथि गण मनीष तिवारी जी सांसद चंडीगढ़ माननीय श्री कुलदीप जी महापौर नगर निगम माननीय श्री पवन कुमार बंसल जी पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार माननीय श्री जितेंद्र पाल महलोत्रा जी चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष माननीय श्री विक्रम धवन की चंडीगढ़ के भाजपा युवा नेता माननीय हरमेंद्र सिंह लकी जी चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय श्री कृष्ण कुमार चड्ढा जी प्रधान सफाई कर्मचारी यूनियन माननीय श्री हरफूल चंद्र कल्याण पूर्व महापौर नगर निगम चंडीगढ़ माननीय श्री राजेश कालिया जी पूर्व महापौर नगर निगम चंडीगढ़ माननीय श्री ओमप्रकाश सैनी जी और पूर्व चेयरमैन शोभायात्रा आयोजित कमेटी  श्री मति ज्योति हंस  श्री अनिल दुबे जी पूर्व डिप्टी मेयर माननीय श्री संजीव महाजन जी के एडिटर दिनभर न्यूज़ माननीय श्री अश्विनी मुंजाल भाजपा के सीनियर नेता मान्य श्री कैशौ राम पर्चा का अध्यक्ष माननीय श्री धर्मवीर चेयरमैन एसी सैल कांग्रेस माननीय श्रीमती निर्मला देवी  पार्षद नगर निगम चंडीगढ़ गुरप्रीत सिंह गोबी पार्षद नगर निगम चंडीगढ़ , विकास पंडित राजकुमार राजू सरपंच एवं सरपंच जुझार नगर नगर मोहाली अध्यक्ष माननीय भारत कुमार पार्षद माननीय श्री अशोक तिवारी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री हिंदू ताकत श्री बलराज शर्मा प्रधान काली माता मंदिर जंगल धनास श्री प्रकाश ठाकुर जी सामाजिक नेता गन माननीय शामिल हुए इस समय यात्रा में 414 महिलाएंकलश यात्रा में शामिल हुई जो कि इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण थी जिसमें श्रीमती ज्योति हंस श्रीमती अनीता चढ़ा श्रीमती बबीता श्रीमती कविता खारवाल श्रीमती सोनिया चढ़ा आदि अन्य महिलाओं भी शामिल थी इस शोभायात्रा को 6 बैंड और 50 ढोलो ने भी भव्य बनाने का काम किया और अलग-अलग सेक्टर में भगवान वाल्मीकि जी की झांकियां लेकर शामिल हुए शोभा यात्रा का समापन राम दरबार में हजारों की संख्या में शामिल हुए लोगों तथा धार्मिक राजनीतिक गुरुओं द्वारा भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षा पर प्रचार प्रसार किया भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा के आयोजन कमेटी के प्रधान महासचिव ओमपाल चावर श्री संजीव राही जी श्री कमलजीत सिंधु श्री कुलदीप तुषामर  श्री सुरेंद्र कांगड़ा श्रीमती बबीता चिनालिया नरेश जीनवाल श्री ज्ञानी राम बागड़ी श्रीमती किरण बाला श्री शांति दास आदि ने शोभायात्रा की शोभा बढ़ाने में योगदान दिया इस बार इस समय यात्रा में चंडीगढ़ की ट्रेड यूनियन नेता रंजीत मिश्रा ने एस एस फाउंडेशन श्री देवेंद्र सिंह जी जातेदार मेजर सिंह सोढ़ी जी बाबा कुलदीप सिंह जी विशेष तौर पर शामिल हुए सुबह यात्रा का समापन राम दरबार में अटूट लंगर की विशेष व्यवस्था की गई।