कुमाऊं सभा, चंडीगढ़ की पंजाब कला भवन सेक्टर 16 में कार्यकारिणी और एरिया कमेटियों की संयुक्त बैठक
Joint meeting of Executive and Area Committees of Kumaon Sabha
Joint meeting of Executive and Area Committees of Kumaon Sabha: कुमाऊं सभा, चंडीगढ़ की पंजाब कला भवन सेक्टर 16 में कार्यकारिणी और एरिया कमेटियों की संयुक्त बैठक प्रधान मनोज रावत की अध्यक्षता में हुई सभा के मिडिया प्रभारी शशी प्रकाश पांण्डे ने बताया कि आगामी 29 सितंबर, 2024 को होने वाले आमसभा की बैठक में रखे जाने विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में सभा द्वारा उत्तराखंड दिवस पर किए जाने वाले प्रोग्राम के बारे में भी सहमति ली गई तथा जल्द ही सदस्यता अभियान शुरू करने के बारे में भी चर्चा हुई। सभा के महासचिव दीपक परिहार व कोषाध्यक्ष नरायण सिंह रावत ने बताया कि आम सभा की बैठक में ही सभा की नई वेबसाइट का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी समाज के समस्त लोगों काफी समय से प्रतीक्षा थी। माननीय सदस्यों ने यह भी सुझाव दिया कि समाज के लोगों की आवश्यकता पड़ने पर सहायता करने के लिए एक सहायता राशि कोष बनाया जाए जिसमें सभी सदस्य हर महीने स्वेच्छा से कुछ ना कुछ जमा करें। ये भी सूचित किया गया कि आम सभा की बैठक में ही समाज की प्रतिभाशाली छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा। सभा के सभी पदाधिकारी गण व ऐरीया कमेटियों के सभी पदाधिकारी गण इस बैठक में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
मन के छोटे मोटे भेदभावो को भूलकर एक मंच पर आकर अपने जैनत्व को उजागर करे
ज़ब पापा इनफ़ोर्समेंट विंग के ज़ोन इंचार्ज तो चालान कौन कटेगा ?
प्रशासक सलाहकार परिषद की बैठक: ट्राइसिटी में मेट्रो परियोजना में हो रही देरी पर सांसद ने उठाये सवाल