चंडीगढ़ में में बम धमाका, मौके पर जुटा प्रशासन

Bomb blast in Chandigarh

Bomb blast in Chandigarh

Bomb blast in Chandigarh- चंडीगढ़। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बम धमाके की खबर सामने आई। पता चला है कि यहां पर एक घर में विस्फोटक सामग्री जैसा कुछ फैंका गया है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं।  यह घटना चंडीगढ़ के सैक्टर 10 की कोठी नं. 575 की है, जहां पर उस समय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

जानकारों का कहना है कि धमाका होने के दौरान आसपास की कई कोठियों के शीशे टूट गए। यह घटना क्योंकि अभी कुछ देर पहले घटी है, इसलिए इस संबंध में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। जिन लोगों ने बम जैसी कोई वस्तु फैंकी, वह कौन थे, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है। घटना का पता चलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है तथा सी.सी.टी.वी. खंगाली जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोग संदिग्ध दिखे हैं, जिस बारे जांच जारी है।