एथलीटों आगे बढ़ाने के लिए खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार जरूरी : संजय टंडन

Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election 2024

प्रशासक की खेल सलाहकार परिषद की स्थायी समिति की की 12वीं आतंरिक बैठक में खेल संसाधनों को मजबूती देने पर हुई चर्चा 

चंडीगढ़, 11 सितंबर। Haryana Assembly Election 2024: प्रशासक की खेल सलाहकार परिषद की स्थायी समिति की बैठक सीमित अध्यक्ष संजय टंडन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सेक्टर-9 स्थित पुराने सचिवालय में खेल विभाग के साथ चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 12वीं आतंरिक बैठक में शहरी में खेल सुविधाओं को मजबूती देने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही युवा एथलीटों को आगे बढ़ाने और शहर में खेल के बुनियादी ढांचे को सुधारने की भी योजना तैयार की गई।

प्रशासक की खेल सलाहकार परिषद की स्थायी समिति अध्यक्ष संजय टंडन ने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में खेल प्रतिभाओं और युवा एथलीटों को उभारने के लिए प्रतिभा खोज अभियान की शुरुआत की जाए, इससे युवा एथलीटों की प्रतिभा में निखार आएगा। इसके साथ ही खेल विभाग शहर में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और खेल संसाधनों को बढ़ाने की ओर कदम बढ़ाए। बैठक में हिस्सा लेने वाले खेल परिषद के प्रतिनिधियों ने भी चंडीगढ़ में खेल की उत्कृष्टता को मजबूत करने के सुझाव दिए। इस मौके पर पीसीएस सदस्य नलिन आचार्य, एसके गुप्ता, सौरभ कुमार अरोड़ा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

IAS मनदीप सिंह बराड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखिए बड़ी खबर

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने किया ‘हंसते खेलते’ स्पोर्ट्स किट्स डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम का शुभारंभ

भवन निर्माण की नई तकनीक के बारे में जानेंगे चंडीगढ़ वासी, देखिए पूरी खबर