किन्नर एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किन्नर मंदिर में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना

Installation of the idol of Vignaharta Shri Ganesh Ji

Installation of the idol of Vignaharta Shri Ganesh Ji

चंडीगढ़: Installation of the idol of Vignaharta Shri Ganesh Ji: जय माता मंदिर किन्नर एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किन्नर मंदिर में विधि विधान से गणपति जी की मूर्ति स्थापित की गई। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और भगवान गणेश की आरती की। मंदिर परिसर भक्तों के जयकारों से गूंज उठा।

शनिवार को बापूधाम स्थित किन्नर मंदिर में स्थापना से पूर्व गणपति महाराज की मूर्ति को स्नान कर कर उन्हें सुंदर-सुंदर वस्त्र पहनाकर सुशोभित किया। मंदिर की पुजारिन महंत कमली माता ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए गणपति महाराज की हल्दी, गोबर और मिट्टी से निर्मित इको फ्रेंडली मूर्तियों की स्थापना कराई।  इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने गणपति महाराज की आरती कर प्रसाद ग्रहण किया। पूरा मंदिर परिसर भगवान गणेश की जयकारे से गूंज उठा।

महंत कमली माता ने बताया कि संस्था ने इस बार गणेश चतुर्थी के मौके पर हल्दी, गोबर और मिट्टी के ऐसे गणेश जी तैयार किए हैं, जो पूरी तरह से ईको फ्रेंडली भी हैं और विसर्जन के बाद घर के गार्डन में पौधे के रूप में लहलहाते भी रहेंगे। मिट्टी और गोबर जी के गणेश जी की मूर्ति को यहां गमले में ही पानी मे विसर्जित कर उसमें पौधे को रोप दिया जाएगा तो वहीं हल्दी वाले गणेश जी की मूर्ति को पानी मे विसर्जित कर उसके घोल को मंदिर परिसर में छिड़का जाएगा।

यह भी पढ़ें:

नगर निगम अधिकारियों ने 9 माह में किराये की कैब पर खर्चे 2.7 करोड़

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव श्रीमती सुमिता डावरा के साथ उद्योग जगत की बातचीत, देखें पूरी खबर

SSS-NIBE द्वारा बायोमास आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में चुनौतियों, अवसरों और विकास की खोज पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, पूरी खबर पढ़ें