कांग्रेस को व्यापारियों व श्रमिकों का मिला भरपूर समर्थन

Congress got full support from businessmen and workers

Congress got full support from businessmen and workers

Congress got full support from businessmen and workers- चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को श्रमिक वर्ग और व्यापारियों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ। करीब 27 हजार मतदाताओं में से अधिकतर मत कांग्रेस को पड़े।

हालांकि, हर राजनीतिक दल के प्रत्याशी ने चंडीगढ़ की सत्ता के गलियारे तक पहुंचने के लिए इस क्षेत्र के मतदाताओं के हित साधने के लिए कई वादे किए थे।

इन पोलिंग बूथों के अंतर्गत बापूधाम फेज 1, फेज 2 समेत वाटर वर्कस, ग्रेन मार्किट, बारदाना कॉलोनी सेक्टर 26, शैड, पुलिस लाइन के अलावा सेक्टर 25 में झुग्गियां, पीयू क्वार्टर, सीसीईटी, के इलाके आते हैं। इन निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत श्रमिक वर्ग के अलावा शिक्षित और युवा वर्ग शामिल हैं। अर्थ प्रकाश की ओर से आज इन्हीं पोलिंग बूथों पर कांग्रेस और भाजपा को पड़े मतों के बारे में आंकड़े दर्शाए जा रहे हैं।