चंडीगढ़ में युवक की सरेआम ड्रामेबाजी: बीच सड़क पर लेटा, ट्रैफिक को रोक लेता, पुलिस पहुंची तो वह भी काबू करने में हो गई हैरान
Chandigarh Young Man Drama On Road
Chandigarh Young Man Drama On Road : चंडीगढ़ में अबतक युवतियों के हाईवोल्टेज ड्रामे तो खूब देखने को मिले थे लेकिन अब यहां युवक भी सरेआम खूब ड्रामा कर रहे हैं| जानकारी के मुताबिक, शहर में पीजीआइ की तरफ से मोहाली के नयागांव को जाने वाली सड़क पर एक युवक ने जमकर ड्रामा मचाये रखा| यह युवक कहीं बीच सड़क पर लेट जाता तो कहीं बीच सड़क खड़े रहकर ट्रैफिक को रोकता रहता| इस बीच सामान्य रूप से ट्रैफिक चलने में बड़ी समस्या पैदा हो गई| वाहन चालकों के लिए यह युवक सिरदर्द बन चुका था|
पुलिस पहुंची तो वह भी काबू करने में हो गई हैरान
इधर, युवक काफी देर से जब बीच सड़क से नहीं हटा तो आखिरकार किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सड़क को हटाने की कोशिश की| आलम यह था कि पुलिस को युवक को बीच सड़क से किनारे लाने में ही खूब मशक्कत करनी पड़ गई|
पुलिस पहुंची तो और बढ़ गया ड्रामा
बताया जाता है कि, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का ड्रामा और बढ़ गया| जानकारी के मुताबिक, युवक बीच सड़क ही लेट गया| पुलिस द्वारा जब जबरदस्ती युवक को सड़क से हटाकर किनारे लाया गया तो उसने भागने की कोशिश की और वह फिर से बीच सड़क पर पहुंच गया| मसलन, पुलिस उसे सड़क किनारे करती तो युवक फिर से बीच सड़क पर पहुंच जाता था। आखिरकार युवक को पुलिस थाने ले गई। युवक नयागांव का रहने वाला बताया जाता है।