पंजाब में रिक्त हो रही पांच राज्य सभा सीटों में से एक पर चंडीगढ़ का कार्यकर्ता हो मनोनीत
BREAKING
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये

पंजाब में रिक्त हो रही पांच राज्य सभा सीटों में से एक पर चंडीगढ़ का कार्यकर्ता हो मनोनीत

पंजाब में रिक्त हो रही पांच राज्य सभा सीटों में से एक पर चंडीगढ़ का कार्यकर्ता हो मनोनीत

पंजाब में रिक्त हो रही पांच राज्य सभा सीटों में से एक पर चंडीगढ़ का कार्यकर्ता हो मनोनीत

अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़, 11 मार्च।
पंजाब में आम आदमी की सरकार बनने के बाद अब राजनीतिक क्षेत्रों में नई चर्चा शुरू हो गई है कि चंडीगढ़ में राज्य सभा सदस्य चुनने में टाइम लगता हो। अब पंजाब में हाल ही में खाली हो रही पांच राज्य सभा सीटों में से एक राज्य सभा सीट पर चंडीगढ़ के किसी वरिष्ठ आप कार्यकर्ता को मनोनीत किया जाना चाहिए। ज्ञात रहे इससे पूर्व कांग्रेसी सांसद मनीष तिवारी ने भी मांग उठाई थी कि चंडीगढ़ से भी राज्य सभा सांसद चुना जाना चाहिए, लेकिन यहां पर फिलहाल कोई संभावना नहीं है। क्योंकि यहां पर विधानसभा का प्रोविजन नहीं है। इसलिए अब पार्टी कार्यकर्ताओं व राजनीति क्षेत्र में यह चर्चा शुरू हो गई है कि आप पार्टी हमेशा नई दिशा में काम करती है। इसलिए चंडीगढ़ पर पंजाब का ६० प्रतिशत हिस्सा है। इसलिए इन पांच राज्य सभा सीटों में से एक सीट पर किसी चंडीगढ़ के वरिष्ठ कार्यकर्ता को मौका दिया जाना चाहिए। ताकि वह पंजाब व चंडीगढ़ के हितों को देखते हुए संसद में आवाज उठा सके। आम आदमी पार्टी के नेताओं व पार्षदों का भी मानना है कि जो सीनियर नेता पार्टी के साथ जुड़े हैं, उनमें से किसी एक को यह मौका दिया जाना चाहिए। 
दूसरी तरफ भारत सरकार में एडीशनल सॉलीसिटर जनरल सतपाल जैन का कहना है कि जब तक चंडीगढ़ में विधानसभा का प्रोविजन नहीं होता तब तक यहां से सांसद मनोनीत नहीं किया जा सकता। हां उन्होंने ये जरूर कहा कि पंजाब और दूसरे राज्यों में खाली सीटों पर किसी भी व्यक्ति को कोई पार्टी मनोनीत कर सकती है।