चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का गजब कारनामा, VIDEO; परीक्षा में बैठा तो आंसर शीट पर आमिर खान के गाने लिख डाले, टीचर ने माथा पीट लिया
Chandigarh University Student Answer Sheet Viral
Chandigarh University Student Answer Sheet Viral: जब हम परीक्षा में बैठते हैं और हमें सवालों के जवाब नहीं आ रहे होते तो ऐसे में दो काम किए जाते हैं। या तो सवालों के जवाब में हम कुछ न लिखें या फिर गलत जवाब लिखकर आ जाएं। लेकिन इन दिनों तो कुछ अलग ही मसला चल रहा है। परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स जब आंसर शीट पर सवालों के सही जवाब नहीं लिख पा रहे हैं तो उन्होंने तीसरा रास्ता निकाल लिया है। वह सवालों के जवाब में कहीं टीचर से अपनी अपील लिखते नजर आते हैं तो कहीं सौ-दो सौ के नोट चिपकाते। और तो और फिल्मों के गाने भी लिख आते हैं।
दरअसल, इस समय चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ऐसी ही एक आंसर शीट सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रही है। यहां परीक्षा के दौरान एक स्टूडेंट ने आंसर शीट पर सवालों के जवाब में आमिर खान के गाने लिख डाले। वहीं जब टीचर ने स्टूडेंट की आंसर शीट चेक की तो अपना माथा पीट लिया और जीरो नंबर दे दिए। हालांकि, टीचर ने स्टूडेंट को उसके ही अंदाज में एक जवाब भी दिया। टीचर ने उसकी आंसर शीट पर लिखा- "तुम्हें और सवालों के जवाब में भी गाने ही लिखने चाहिए।"
आंसर शीट पर तीन में से दो सवालों के जवाब में आमिर के गाने
स्टूडेंट ने आंसर शीट पर कुल तीन सवालों के जवाब लिखे। जिनमें से दो में आमिर के गाने लिखे और एक में टीचर की तारीफ लिख दी। स्टूडेंट ने पहले सवाल के जवाब में फिल्म '3 इडियट्स' का मशहूर गाना, 'गिव मी सम सनशाइन; गिव मी सम रेन; गिव मी अदर चांस; आई वन्ना ग्रो अप वंस अगेन' लिखा। वहीं दूसरे सवाल के जवाब टीचर के नाम एक संदेश देते लिखा, "मैडम, आप एक शानदार टीचर हैं। यह मेरी गलती है कि मैं कड़ी मेहनत नहीं कर पा रहा हूं। जबकि तीसरे सवाल के जवाब में आमिर खान के PK फिल्म का मशहूर गाना हे भगवान है कहां रे तू और कई अन्य गाने लिख डाले।
लोगों के रिएक्शन
इधर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का यह गजब कारनामा देख लोग भी हैरान है और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि कहां से आते हैं ऐसे लोग तो कोई कह रहा है कि टीचर को भी गाने के लहजे में ही जवाब देना चाहिए था तो वहीं कइयों ने लिखा- स्टूडेंट्स आखिर पूरे साल करते क्या हैं, जो उन्हें आंसर शीट में गाने लिखने पड़ रहे हैं।
VIDEO