स्टूडेंट को हनीट्रैप में फंसाकर किया किडनैप, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र समेत 3 पर मामला दर्ज
- By Sheena --
- Saturday, 11 Feb, 2023
Chandigarh University Student accused by kidnap another student.
पंजाब: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) के 20 वर्षीय इंजीनियरिंग स्टूडेंट हितेश भूमरा को हनीट्रैप का शिकार बनाकर बंधक बनाने के मामले में जल्द आरोपियों के खिलाफ मोहाली कोर्ट आरोप तय करेगी। कोर्ट ने आरोपी अजय कादियान समेत राखी और अजय के प्रोडक्शन वारंट जारी कर पेश करने के आदेश दिए हुए हैं। जेल अथॉरिटी को अब उन्हें कोर्ट में पेश करना है। इसी महीने तीनों आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हो ट्रायल शुरू होने की संभावना है। वहीं आरोपियों के वकील द्वारा आरोप तय पर बहस भी पेश की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये छात्र CU में ही पढ़ते थे और MBA क्र रहे थे। वहीं MBA कर रही स्टूडेंट राखी समेत उसके 3 दोस्तों ने हितेश को ड्रग देकर उसे कुर्सी के साथ बांध दिया और उसे किडनैप कर लिया। आपको बतादें कि खरड़ के रंजीत नगर के एक किराए के फ्लैट में हितेश बंधक बनाया गया था। इससे पहले बीते वर्ष पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 323, 346, 328, 364 ए, 365, 468, 471, 482 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54 और 59 के तहत चालान पेश किया था। अगस्त 2022 में यह किडनैपिंग केस सामने आया था। आरोपियों ने फिरौती के लिए पूरी प्लानिंग की हुई थी। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक लग्जरी कार, 5 मोबाइल, 32 की पिस्टल और 9 बुलेट बरामद की थी। तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले थे। इनमें से एक आरोपी MBBS और दूसरा MBA कर रहा था। वहीं हितेश CU में बैचलर इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था। वह CU के हॉस्टल में रह रहा था। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी मोगा में साथ पढ़ते थे। आरोपी राखी मुख्य आरोपी अजय कादियान की 'क्लोज़ फ्रेंड' थी। अजय कादियान (25) पानीपत के जत्तल गांव का रहने वाला था। अजय पुनिया (22) सिरसा के अबूद गांव और राखी (20) सोनीपत के बरोली गांव की निवासी थी। जब्कि पीड़ित स्टूडेंट हितेश मूलरुप से लुधियाना का रहने वाला है। उसके पिता लुधियाना में एक निजी फर्म में मैनेजर हैं।
किडनैपर्स बनकर दी धमकी
हितेश के परिवार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनका बेटा किडनैप कर लिया गया है। किडनैपर्स फिरौती मांग रहे हैं। किडनैपर्स ने कहा था कि पुलिस को जानकारी दी तो हितेश के हाथ-पैर तोड़ देंगे। वहीं किडनैपर्स परिवार को चकमा देते हुए फिरौती की रकम पहुंचाने के लिए अलग-अलग लोकेशन बताते गए ताकि ट्रैप न हो पाएं। पर पंजाब पुलिस ने कुरुक्षेत्र पुलिस की CIA की सहायता से आरोपियों को दबोच लिया।
बनाई फर्जी ID बनाकर फसाया
आरोपी राखी ने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाई हुई थी। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हितेश के साथ दोस्ती करके उसे मिलने के लिए बुलाया था। हितेश जब राखी से मिलने के लिए मोहाली-खरड़ हाईवे पर एक VR मॉल के पास पहुंचा तो राखी एवं अजय कादियान ने उसे किडनैप कर लिया। हितेश को राखी ने कहा कि घर में एक पार्टी रखी है।