चंडीगढ़ में फिर गिरा पेड़: गाड़ी खड़ी कर मोबाइल पर बात कर रहा था युवक और फिर अचानक हुआ यह हादसा
Chandigarh Tree Fell Incident Again
Chandigarh News : अच्छी बात है कि सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ एक बड़ी संख्या में पेड़ों को अपने आगोश में लिए हुए है लेकिन यहीं डर तब लगने लगता है जब इन्हीं पेड़ों में कोई पेड़ अचानक जमीन पर धराशायी हो जाता है और किसी की जान चली जाती है| शहर में पिछले दिनों में एक स्कूल में पेड़ गिरने से एक हंसती-खेलती छात्रा की जान चली गई थी| और अब एक ऐसा ही हादसा शहर से फिर से सामने आया है| हालांकि, इस हादसे में गनीमत इतनी रही कि एक युवक की जान बाल-बाल बच गई|
बतादें कि, अब शहर के सेक्टर-46 इलाके में पेड़ गिरने जैसा हादसा हुआ है| इस हादसे में एक कार चालक युवक बाल-बाल बच गया| बताया जाता है कि, उक्त युवक सड़क किनारे पेड़ के नीचे अपनी गाड़ी खड़ी कर मोबाइल पर बात कर रहा था कि तभी अचानक से एक बड़ा पेड़ उसकी कार के पास गिर गया| गनीमत रही कि पेड़ कार के ऊपर नहीं गिरा| नहीं तो कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो जाती| बरहाल, युवक और उसकी कार दोनों को पेड़ की चपेट में आने से सुरक्षित रहे|
तस्वीर ....
बरसात के मौसम में पेड़ जड़ों से हो रहे कमजोर...
बरसात के मौसम में बारिश के चलते अपनी जड़ों से कमजोर पेड़ और कमजोर और जर्जर हो जाते हैं जो कि लोगों के लिए घातक साबित होते हैं| ऐसे ही कई पेड़ चंडीगढ़ शहर में भी हैं जो अपनी जड़ों से कमजोर और जर्जर हो चुके हैं और लोगों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं| हालांकि, चंडीगढ़ प्रशासन ने स्कूल में पेड़ हादसे के बाद ऐसे पेड़ों की जांच कराने की बात कही है|
रिपोर्ट - रंजीत शम्मी