Chandigarh का यह वीडियो सुर्खियों में, बीच सड़क कार चालक और Police कर्मी में हाथापाई
Chandigarh traffic policeman and car driver scuffle Video
Chandigarh News : आजकल सोशल मीडिया का जमाना है| कहीं भी कुछ भी होता है तो लोग सबसे पहले वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं और फिर उसे सोशल मीडिया पर डाल देते हैं और फिर देखते ही देखते वह वीडियो वायरल हो जाता है| जैसे अभी चंडीगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| इस वीडियो के वायरल होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस खासकर ट्रैफिक पुलिस चर्चा में है| दरअसल, यह वीडियो चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस से जुड़ा हुआ है| वीडियो में एक कार चालक और चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के एक कर्मी में बीच सड़क पर हाथापाई हो रही है|
पूरे वायरल वीडियो में क्या?
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बीच सड़क पर एक फॉर्च्यूनर कार चालक और चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के कर्मी में पहले बहस हो रही है| इसके बाद देखने में आता है कि फॉर्च्यूनर कार चालक गाड़ी का दरवाजा बंद करने लगता है| जहां यह देख ट्रैफिक कर्मी फटाफट से गाड़ी का दरवाजा पकड़ लेता है और बंद नहीं करने देता| जिसके बाद कार चालक गाड़ी से उतर जाता है और ट्रैफिक कर्मी और उसके बीच फिर से तेज बहस होने लगती है और इसी बीच देखते देखते ट्रैफिक कर्मी चालक को धक्का मारता है| जहां जवाब में चालक भी ट्रैफिक कर्मी को धक्का देता है| जिसके बाद फिर ट्रैफिक कर्मी और चालक के बीच हाथापाई होने लगती है| वहीं, इधर इसी बीच एक और ट्रैफिक कर्मी मौके पर आता है और वो भी चालक के साथ छीना-झपटी करते देखा जाता है| बरहाल, इस पूरी घटना को पास खड़े आस-पास लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है|
सुनने में आया...
इधर, यह वायरल वीडियो चंडीगढ़ पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंचा है और सुनने में आया है कि इस पूरी घटना को लेकर जांच के साथ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है| गौरतलब है कि चंडीगढ़ में स्मार्ट कैमरे लग चुके हैं और इन्हीं कैमरों के माध्यम से अब ऑटोमेटिक तरीके से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों का चालान हो जा रहा है| चालान उनके घर पहुंच जाता है| यानि आप ट्रैफिक नियम तोड़ते कैमरे में कैद हुए नहीं कि आपका चालान कट गया|
फिलहाल देखिये वीडियो ....