चंडीगढ़ में हैं तो सावधान! यह एक गलती पड़ सकती है भारी, जरा कायदे से पढ़ लीजिये ट्रैफिक पुलिस की चेतावनी
Chandigarh Traffic Police Warns To Vehicle Holders
Chandigarh Traffic Police Warns To Vehicle Holders : चंडीगढ़ में ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules in Chandigarh) की अनदेखी करना आसान नहीं है| यहां तो आपको हर हाल में ट्रैफिक नियमों के हिसाब से ही चलना होगा| शहर में जहां चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस (Chandigarh Traffic Police) की सक्रियता बढ़-चढ़कर है तो वहीं अब सड़कों पर जगह-जगह लगे स्मार्ट कैमरे भी आप पर पैनी नजर रखे हुए हैं| इसलिए अगर आप चंडीगढ़ में हैं तो इस बात को अपने दिमाग में उतार लीजिये कि आपको यहां ट्रैफिक नियमों (Chandigarh Traffic Rules) का पालन करना ही होगा| नहीं तो आपकी एक गलती आप पर भारी पड़ सकती है|
खैर, खबर पर आते हैं और खबर यह है कि अगर आप चंडीगढ़ में कहीं भी अपने वाहन को लेकर खड़े हो जाते हैं तो आपके साथ क्या होगा? इसके संबंध में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने चेतवानी जारी की है| चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने चेतवानी जारी करते हुए समझाया है कि, शहर में लोग सड़कों पर निकलते वक्त अपने वाहन को लेकर जहां मर्जी तहां न रुक जाएं और न ही वाहन को ऐसे ही कहीं पार्क करें| खासकर, साइकिल ट्रैक और पैदल पथ पर|
ट्रैफिक पुलिस का कहना, धारा 122 एमवी अधिनियम संशोधन 2019, आपको वाहन को खतरनाक स्थिति/लावारिस अवस्था में छोड़ने की अनुमति नहीं देता है| वाहन चालकों को यह अनुमति नहीं है कि वे अपने वाहन को किसी भी स्थिति में या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर छोड़ें या उसमें आराम करें| ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि ऐसे में सार्वजनिक स्थान के अन्य चालकों/यात्रियों को खतरा रहता है| उनकी यात्रा में बाधा और अनुचित असुविधा पेश आती है|
वाहन चालक इन पॉइंट्स पर बिलकुल न रुकें
ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि *NO STANDING SIGN* के पास न रुकें| इसके साथ ही *NO STOPPING AND NO STANDING SIGN* के पास किसी भी हालत में आपको नहीं रुकना है| वहीं, *NO PARKING SIGN* के पास भी रुकना मना है पर हां यहां आपको छोटी अवधि के लिए रुकने और किसी यात्री को छोड़ने या लेने की अनुमति है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, लाइट पॉइंट और किसी मोड़ पर भी अपने वाहनों को न रोकें|
क्या करेगी चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस?
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि, अगर अपील और चेतावनी के बाद भी लोग नहीं मानते हैं तो ट्रैफिक पुलिस फिर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है| चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहनों को तत्काल उठा लेगी| साथ ही चालक पर भी कार्रवाई की जाएगी|