चंडीगढ़ में आवाजाही करने वाले दें ध्यान; 13 अगस्त की सुबह इन रास्तों पर निकलने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Chandigarh Traffic Police Advisory For Independence Day Rehearsal 2024
Chandigarh Traffic Advisory: देशभर में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर तैयारियां चल रहीं हैं। जहां इस अवसर पर चंडीगढ़ में भी तैयारियां ज़ोरों पर हैं। शहर में स्वतंत्रता दिवस के लिए रिहर्सल की जा रही है. इस बीच चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने 13 अगस्त की सुबह के लिए शहर के कुछ रास्तों पर आवाजाही को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि, स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के चलते किन रास्तों पर डायवर्जन रहेगा।
चंडीगढ़ के किन रास्तों पर निकलने से बचें, जानिए
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि, स्वतंत्रता दिवस-2024 समारोह के लिए रिहर्सल 13 अगस्त की सुबह 8:30 बजे से परेड ग्राउंड, सेक्टर 17 में आयोजित की जाएगी। इसलिए, शहर में लोगों को सुबह 8:30 बजे से 9:15 बजे तक कुछ रस्तों पर निकलने से बचना चाहिए। जो कि निम्नवत हैं।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, लोग 13 अगस्त की सुबह 8:30 बजे से 9:15 बजे तक पंजाब राजभवन से सेक्टर 5-6/7-8 चौक (हीरा सिंह चौक) की ओर से 4/5-8/9 चौक से सेक्टर 3/4-9/10 चौक (न्यू बैरिकेड चौक) की तरफ से सेक्टर 1/3/4 चौक (ओल्ड बैरिकेड चौक) की ओर से वार मेमोरियल, बोगनविला गार्डन, सेक्टर 3 की तरफ के रास्ते पर न आयें।
वहीं लोग वार मेमोरियल, बोगनविला गार्डन, सेक्टर 3 से ओल्ड बैरिकेड चौक की तरफ से मटका चौक व जन मार्ग पर सेक्टर 16/17 लाइट पॉइंट से लयोन्स लाइट पॉइंट की तरफ से परेड ग्राउंड सेक्टर 17 के रास्ते पर न आयें।
लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि, सड़क उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे ऊपर दिए गए समय के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि, इन प्रतिबंधों के कारण आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। आम जनता से पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है।
पहले ही अलर्ट कर देती है चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस जितनी सड़कों पर एक्टिव है उतनी ही सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हो रखी है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस शहर में रस्तों के बंद होने या सड़कों पर कोई और समस्या, जिससे ट्रैफिक में रुकावट पैदा हो रही है। उस बारे में सोशल मीडिया पर लोगों को पहले ही अलर्ट कर देती है। ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी