Chandigarh Traffic Advisory During Amit Shah Visit News Update
BREAKING
चंडीगढ़ के पास मोहाली में बड़ा हादसा; अचानक भरभराकर गिरी इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, मौके पर अफरा-तफरी का आलम गायक एपी ढिल्लों से अरुण सूद का अनुरोध, शहीद सप्ताह के चलते चंडीगढ़ में उनके होने वाले संगीत कार्यक्रम का आरंभ एक धार्मिक गीत के साथ करें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर टंडन ने किया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत उत्तराखंड से होश उड़ाने वाला मंजर; धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे पर भीषण लैंडस्लाइड, भरभराकर गिरा पहाड़, दर्जनों लोग और वाहन फंसे रूस पर अमेरिका के 9/11 जैसा हमला! कजान में रिहायशी बहुमंजिला इमारतों पर मिसाइल की तरह घुसे विस्फोटक ड्रोन, दुनियाभर में हड़कंप

चंडीगढ़ में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; 21-22 दिसंबर को बंद रहेंगे शहर के ये रास्ते, गृहमंत्री अमित शाह आ रहे, वाहन गलत पार्क किए तो कार्रवाई

Chandigarh Traffic Advisory During Amit Shah Visit News Update

Chandigarh Traffic Advisory During Amit Shah Visit News Update

Amit Shah Visit In Chandigarh: चंडीगढ़ में 21 और 22 दिसंबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि, 22 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के चलते शहर के कई रास्ते बंद रखे जाएंगे और ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वे 22 दिसंबर को दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक उत्तर मार्ग पर रजिन्द्रा पार्क, सेक्टर 2 और 3 के स्माल चौक से लेक लाइट पॉइंट, इसके अलावा विज्ञान पथ की तरफ हीरा सिंह चौक से गोल्फ टर्न और सुखना पथ पर एसजीजीएस लाइट पॉइंट से संत कबीर लाइट पॉइंट की तरफ जाने वाले रस्तों से न गुजरें। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते ये रास्ते बंद रहेंगे। लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

22 दिसंबर को शाम 6 बजे से 8 बजे बंद रहेंगे ये रास्ते

22 दिसंबर को ही शाम 6 बजे से 8 बजे तक जो रास्ते बंद रहने वाले हैं उनके बारे में भी जान लीजिए। एडवाइजरी में कहा गया है कि, सुखना पथ पर एसजीजीएस लाइट पॉइंट, पीएस ईस्ट चौक, सरोवर पथ पर एपी चौक, ओल्ड लेबर चौक और पूरे दक्षिण मार्ग से न्यू लेबर चौक, नजदीक शाम फैशन मॉल से जीरकपुर बैरियर तक के रास्ते बंद रहेंगे। लोगों को सलाह है कि वे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। लोगों को यह भी सलाह दी गई है, वे ट्रैफिक जाम से बचने के लिए कोशिश करें कि वैकल्पिक रास्तों का उपयोग कर पांच बजे के पहले अपने गंतव्य पर पहुंच जायें। इसके अलावा लोगों से कहा गया है कि वह चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर रियल टाइम अपडेट देखकर घर से निकलें।

वाहन गलत पार्क किए तो कार्रवाई

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जो लोग भी आ रहे हैं वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग एरिया में ही पार्क करें। इसके अलावा आम लोगों को भी समझाया जा रहा है कि वे नो पार्किंग एरिया में अपने वाहनों को न ले जायें। वरना सख्त कारवाई की जाएगी।

21 दिसंबर को भी इस समय बंद रहेंगे तय रास्ते

वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ऊपर जिन रस्तों के बंद रहने की जानकारी आपने ली है। वही रास्ते 21 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा समेत अन्य तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। इस दौरान वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर रिहर्सल की जाएगी।

देखें चंडीगढ़ ट्रैफिक एडवाइजरी

Chandigarh Traffic Advisory During Amit Shah Visit News Update
Chandigarh Traffic Advisory During Amit Shah Visit News Update