चंडीगढ़ में बारिश से कहर; अब धूप खिली तो सड़कें हो रहीं दुरुस्त, लोगों को इन रास्तों पर न जाने की सलाह, घर से निकल रहे तो ट्रैफिक एडवाइजरी जान लीजिए
Chandigarh Traffic Advisory Due To Heavy Rain
Chandigarh Traffic Advisory: शनिवार से लगातार तीन दिनों की भारी बारिश ने चंडीगढ़ में कहर ढा दिया। पूरा शहर त्राहि-त्राहि बोल गया। बारिश के चलते आलम ऐसा था कि, शहर की सड़कें बारिश के पानी में डूब गईं. वहीं जगह-जगह सड़कें कट रहीं थीं और धंस भी रहीं थीं। यही नहीं लोगों के घर भी जलमग्न हो गए। शहर में कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। बारिश के पानी के साथ सीवरेज और नाले का गंदा पानी भी घरों में जा रहा था। मसलन, तीन दिनों की इस बारिश के चलते चंडीगढ़ की पूरी व्यवस्था उथल-पुथल नजर आई। फिलहाल, आज मंगलवार को चंडीगढ़ में बारिश थम चुकी है और अभी धूप खिली है। हालांकि, बादल अभी भी छाए हुए हैं और आगे बारिश होने की संभावना भी है।
बारिश रुकने के साथ चंडीगढ़ की सड़कें दुरुस्त की जा रहीं
वहीं बारिश रुकने के साथ चंडीगढ़ की सड़कें फिर से दुरुस्त की जा रहीं हैं। शहर में जगह-जगह संबंधित टीमें काम पर लगी हुईं हैं। साथ ही चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर लोगों को ट्रैफिक मूवमेंट को लेकर जानकारी दे रही है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस लोगों को सूचित करने में लगी है कि वे शहर में किन सड़कों से आएं और किनसे नहीं? इसलिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने सड़कें बंद और खुली होने को लेकर जो हालिया जानकारी दी है उसके बारे में आपको बता देते हैं।
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, सीटीयू वर्कशॉप, फेज-1 और एसडीएम ईस्ट लाइट पॉइंट, चंडीगढ़ के पास रेलवे अंडर ब्रिज रोड पर जलभराव की समस्या खत्म हो गई। अब यहां से सामान्य रूप से गुजरा जा सकता है। लेकिन अभी आईएसबीटी सेक्टर 17 चौक (सेक्टर-17 साइड) पर सड़क मरम्मत का काम चल रहा है, इसलिए क्रिकेट स्टेडियम चौक (सेक्टर 16/17/22/23 चौक) से आईएसबीटी सेक्टर 17 की ओर सड़क बंद है, यहां से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है. लोगों को अन्य रास्त अपनाने की सलाह है।
इसी प्रकार कच्चा रास्ता धनास में भारी जल-भराव अभी बना हुआ है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की सलाह है कि लोग यहां से न गुजरें। यहां से गुजरने में जोखिम भी हो सकता है। हालांकि, चंडीगढ़ के सेक्टर 10/11 डिवाइडिंग रोड सेक्टर 11 की तरफ पेड़ हटा दिया गया है और सड़क अब खुली है और यहां से लोग अब सामान्य रूप से गुजर सकते हैं।
लेकिन मटौर चौक (से.43/44/51/52 चौक) जंक्शन-59, सेक्टर 43सी साइड स्लिप रोड पर एक पेड़ अभी गिरा हुआ है। जिससे ट्रैफिक को मुख्य कैरिज-वे की ओर मोड़ा जा रहा है। वहीं हाउसिंग बोर्ड एल/पी, मध्य मार्ग, सीएचडी पर भारी ट्रैफिक जाम है। वहीं बारिश के कारण कैमबाला रोड पर जल भराव की समस्या है और सड़क के इस हिस्से को बंद कर दिया गया है। यहां से न गुजरें।
इसके अलावा बारिश के कारण रेलवे अंडर पास मौलीजागरां में काफी ज्यादा जल भराव है। यहां से न आएं। लोग पंचकुला से ट्रांसपोर्ट लाइट पॉइंट (मध्य मार्ग) से ट्रिब्यून चौक (दक्षिण मार्ग) तक सड़क का उपयोग कर सकते हैं।
वहीं सुखना चो में लगातार पानी छोड़े जाने के कारण आस-पास की सड़कें और गांव किशनगढ़, शास्त्री नगर, सीटीयू वर्कशॉप और मक्खन माजरा के पास सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इन स्थितियों के कारण इन सड़कों से किसी भी प्रकार की आवाजाही संभव नहीं है। ये सड़कें पूरी तरह से बंद हैं।