Chandigarh To MahaKumbh Bus: चंडीगढ़ से महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी: श्रद्धालुओं के लिए विशेष बस सेवा शुरू

चंडीगढ़ से महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी: विशेष बस से सीधे पहुंचेंगे प्रयागराज, टाइमिंग से लेकर किराया तक, सब कुछ यहां जानिए

   Chandigarh To MahaKumbh Special Bus Service Started Timing And Fare

Chandigarh To MahaKumbh Special Bus Service Started Timing And Fare

Chandigarh To MahaKumbh Bus: तीर्थराज प्रयाग में 13 जनवरी से 'महाकुंभ 2025' का शुभारंभ हो चुका है। जहां आस्था और अध्यात्म के इस महासंगम में शामिल होने के लिए देश के साथ-साथ दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं। महाकुंभ में लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है। स्थिति यह है कि, रेलवे की तरफ से 3000 से भी ज्यादा स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बाद भी ट्रेनें खचाखच भरी पड़ी हैं। महाकुंभ जाने वाले लोगों को सीटें नहीं मिल रहीं। जबकि दूसरी तरफ फ्लाइट्स का किराया इतना महंगा है कि जाना मुश्किल हो रहा है।

वहीं इस सबके बीच अब चंडीगढ़ के लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है। दरअसल, चंडीगढ़ और आस-पास क्षेत्र के जो भी लोग महाकुंभ जाना चाहते हैं तो उनकी सुविधा के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) ने चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए विशेष बस सेवा शुरू कर दी है। गुरुवार 23 जनवरी को चंडीगढ़ ISBT-17 से प्रयागराज महाकुंभ के लिए पहली बस रवाना की गई। चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने के साथ-साथ, वहां से वापस चंडीगढ़ आने के लिए भी प्रतिदिन बस सेवा उपलब्ध रहेगी। इसलिए महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु सीटीयू बस की सुविधा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें...

महाकुंभ के 'कबूतर वाले बाबा' चर्चा में; सिर की जटाओं में कबूतर 9 साल से घर बनाए बैठा, बिसलेरी का पानी पीता, काजू-बादाम खाता

करीब 19 घंटे का होगा चंडीगढ़-प्रयागराज का सफर

चंडीगढ़ परिवहन सचिव दीप्रवा लाकड़ा ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ करके प्रयागराज के लिए सीटीयू की पहली बस को हरी झंडी दिखाई। लाकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि, चंडीगढ़ से प्रयागराज तक का सफर करीब 19 घंटे का होगा। महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवा 23 जनवरी से 26 फरवरी तक जारी रहेगी। हर रोज प्रयागराज जाने के लिए सीटीयू की बस दोपहर 12 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह 7 बजे के आसपास प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेगी।

जबकि प्रयागराज से वापस चंडीगढ़ आने के लिए सीटीयू बस वहां से शाम 5 बजे चलेगी। जो कि अगले दिन चंडीगढ़ में दोपहर 12 बजे के आसपास पहुंचेगी। बताया गया है कि, चंडीगढ़-प्रयागराज और प्रयागराज-चंडीगढ़ सफर के बीच बस के स्टॉप कितने होंगे, इसके लिए विभाग की तरफ से कोई हिदायत जारी नहीं की गई है। विभाग का कहना है कि, जब भी श्रद्धालुओं को रिफ्रेशमेंट की जरूरत होगी तो वह बस रुकवा सकते हैं। वैसे भी इतने लंबे सफर पर बस दिल्ली के साथ-साथ तीन से चार जगह रुकती हुई जाएगी।

नारियल फोड़ते परिवहन सचिव दीप्रवा लाकड़ा

 

चंडीगढ़-प्रयागराज विशेष बस का किराया कितना?

चंडीगढ़-प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली विशेष बस का किराया कितना होगा? आइये यह भी जान लेते हैं। बता दें कि, बस एसी और 52 सीटर होगी। बस का किराया 1,662 रुपये रखा गया है। सीट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध कराई गई है। श्रद्धालु अगर ऑफलाइन सीट बुक करना चाहते हैं तो वह आईएसबीटी-17 स्थित काउंटर नंबर-27 के पास से अपनी सीट बुक कर सकते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस में आरामदायक सिटिंग, मोबाइल चार्जिंग सुविधा और अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

हरी झंडी दिखाते हुए परिवहन सचिव दीप्रवा लाकड़ा

 

महाकुंभ के लिए और बसें भी चलेंगी

परिवहन सचिव दीप्रवा लाकड़ा ने कहा कि, बस दोनों जगह से निर्धारित समय पर रवाना होगी, जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बना सकें। चंडीगढ़ से लोगों के लिए महाकुंभ जाने की सुविधा श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए शुरू की गई है। क्योंकि एक तरफ जहां ट्रेनों में भीड़ है तो वहीं दूसरी तरफ फ्लाइट्स का किराया बहुत महंगा हो रखा है। यदि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होती है तो अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी।

 

27 तारीख को महाकुंभ जाने वाली बस में बुकिंग फुल

चंडीगढ़ परिवहन विभाग के निदेशक प्रद्युम्न सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 27 जनवरी को महाकुंभ जाने वाली बस में बुकिंग फुल है। इसलिए श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वह इस दिन यात्रा से बचें। प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि, चंडीगढ़ से बस दोपहर 12 बजे महाकुंभ के लिए निकलेगी और सुबह 7 बजे के आसपास वहां पहुंच जाएगी। जिसके बाद लोग वहां स्नान करें और दर्शन करें और इसके बाद शाम 5 बजे बस में ही वापस हो जायें।

 

बस में 2 ड्राइवर जाएंगे, शिफ्ट चेंज होगी

निदेशक प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि, सफर लंबा है इसलिए महाकुंभ जाने वाली बस में 2 ड्राईवर जाएंगे, उनकी शिफ्ट चेंज होगी। बाकायदा 8 घंटे के बाद शिफ्ट बादल जाएगी। ठीक उसी तरह प्रयागराज से वापसी में भी शिफ्ट बदल जाएगी। प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि, अयोध्या के लिए भी हम पहले से ही बस चला रहे हैं और ठीक इसी तरह उसमें भी शिफ्ट में ड्राइवर चलते हैं। वहीं सालासर बाला जी के लिए बस शुरू है, जिसमें बेहतरीन रिस्पांस आ रहा है। आगे भी डिमांड को देखते हुए हम अन्य धार्मिक स्थलों के लिए बस शुरू करेंगे।

 

CTU के बेड़े में 60 नई बसें हुईं थीं शामिल

हाल ही में सीटीयू के बेड़े में 60 नई बसें शामिल हुईं थीं। शुरू की गईं ये 60 बसें नॉन एसी हैं, जिनमें 52 यात्रियों के बैठने की जगह है। प्रत्येक बस में चार सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। इसके अलावा पैसेंजर इंफॉर्मेशन स्क्रीन के साथ जीपीएस और पैनिक बटन भी है। इसके अलावा हर सीट के पास मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी है। इन 60 में कई बसें कई धार्मिक स्थलों व अन्य जगहों के लिए चल रहीं हैं गईं, जिनमें चंडीगढ़ से ज्वाला जी, तलवंडी साबो, पौंटा साहिब, बनभौरी माता, ऋषिकेश-हरिद्वार व अन्य स्थान शामिल हैं।  

यह भी पढ़ें...

महाकुंभ में 'चिमटे वाले बाबा' से सावधान! लगातार लोगों को दे-दनादन पीट रहे, थम नहीं रहे बाबा, अब व्यक्ति को थप्पड़-लात से पीटने का वीडियो

महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ के करीब लोग पहुंचे  

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 का आज 11वां दिन है। महाकुंभ में लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है। अब तक करीब 10 करोड़ लोग महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगा चुके हैं। तीर्थराज प्रयागराज में आस्था और अध्यात्म के महासंगम 'महाकुंभ' का नजारा और श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय है। महाकुंभ में आस्था और निष्ठा का अद्भुत जनसैलाब जिस कदर देखा जा रहा है। उससे ऐसा साफ प्रतीत होता है कि, तीर्थराज प्रयाग सनातनी आस्था की एकता का उद्घोष कर रहा है।

यह भी पढ़ें...

महाकुंभ में 50% फर्जी साधु बैठे; स्वामी आनंद स्वरूप का दावा, बोले- इन्हें बाहर निकाला जाए, ये भगवा चोले में भिखारी, हर्षा रिछारिया पर ये कहा?

144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग

प्रयागराज संगम नगरी में 144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग आया है। 12 महाकुंभ पूरे होने के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' आता है। इससे पहले आखिरी बार महाकुंभ प्रयागराज में ही साल 2013 में 14 जनवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया गया था। जहां अब 12 सालों बाद महाकुंभ फिर से प्रयागराज में ही आयोजित है। इस बार महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है, जो कि 26 फरवरी 2025 तक, यानि लगभग 45 दिनों तक चलेगा। अलौकिक अनुभूति के लिए आपको महाकुंभ जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें...

IIT बाबा का दावा- मैं ही भगवान विष्णु; बोले- महादेव ने मुझसे बात की, उन्होंने बताया, मैं झूठ थोड़े ही बोल रहा, सब कुछ प्रूफ कर दूंगा