चंडीगढ़ में तेज आंधी से मौसम कूल-कूल; मगर धूल के गुबार ने सड़क चलते लोगों की बढ़ाई मुसीबत, कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूटीं VIDEO
Chandigarh Thunderstorm and Rain Updates
Chandigarh Thunderstorm and Rain: चंडीगढ़ में सोमवार सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। आसमान में काले घने बादल छा गए और तेज आंधी चलने लगी। इस दौरान ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत तो दी लेकिन साथ ही सड़क चलते लोगों की मुसीबत भी काफी बढ़ा दी।
दरअसल, तेज आंधी के चलते सड़कों पर धूल का गुबार छाया हुआ था। धूल के साथ पेड़ों के सूखे पत्ते सीधे मुंह पर आकार लड़ रहे थे। ऐसे में पैदल, बाइक और ऑटो से चल रहे लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। इस बीच हादसे का खतरा भी बरकरार रहा। बता दें कि, बेमौसम की यह आंधी इतनी तेज थी कि कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां भी टूटकर सड़क पर आ गिरीं। फिलहाल, इन टहनियों की चपेट में कोई नहीं आया।
हल्की बारिश शुरू
वहीं चंडीगढ़ में तेज आंधी के बाद अब हल्की-हल्की बारिश भी शुरू हो गई है। बताया जाता है कि, शहर में रुक-रुककर बारिश जारी रह सकती है।बता दें कि, चंडीगढ़ मौसम विभाग ने पहले ही आंधी और गार्ज के बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग ने बताया था कि, दोपहर 12 बजे तक चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब के मोहाली, एसबीएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, फिरोजपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और पटियाला में गरज के साथ बारिश होने के साथ आंधी की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान बिजली गिरने की संभावना जताई थी।
चंडीगढ़ में आंधी और काले बादलों की वीडियोज़