चंडीगढ़ से आया भावुक कर देने वाला वीडियो: टीचर का ट्रांसफर हुआ तो बिलख-बिलखकर रोये स्टूडेंट्स, माहौल कर दिया गमगीन, वीडियो देख लोग बोले- इस स्नेह के लिए शब्द नहीं
Chandigarh Teacher Students Viral Video
Chandigarh Teacher Students Viral Video : टीचर और उसके स्टूडेंट्स के बीच का रिश्ता सिर्फ पढ़ाने और पढ़ाई तक सीमित नहीं रहता है और न ही रहना चाहिए। इस रिश्ते में सम्मान और डांट-मार के साथ स्नेह की अहमियत बेहद जरुरी है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज सामने आये जो कि यूपी और बिहार से थे। इन वीडियोज को देखकर ऐसा लगा कि वाकई ये होता है एक टीचर और उसके स्टूडेंट्स का रिश्ता।
दरअसल, इन वीडियोज में देखा गया कि किसी सरकारी स्कूल में टीचर के ट्रांसफर पर उस स्कूल के स्टूडेंट्स ने रो-रोकर अपना बुरा हाल कर लिया। वह उक्त टीचर को जाने नहीं देना चाहते थे। टीचर से बार-बार लिपटकर रोये। वहीं, इस मौके पर टीचर की भी भावुकता शब्दों में बयां करने वाली नहीं थी। इधर ये सब देखकर लगा कि हां टीचर ने भी ईमानदारी से स्टूडेंट्स के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा किया है और स्टूडेंट्स ने भी टीचर को टीचर समझा है|
अब चंडीगढ़ से आया ऐसा वीडियो...
फिलहाल, इस कड़ी में अब एक ऐसा ही वीडियो सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ से सामने आया है जिसमें वाकई शहर की सुंदरता झलख रही है। वीडियो चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित इंदिरा कॉलोनी में बने एक सरकारी स्कूल का बताया जाता है। इस स्कूल में काफी सालों से पढ़ा रहे राज वकील सिंह नाम के एक टीचर का जब शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल से ट्रांसफर कर दिया गया और जब स्कूल से उनकी विदाई का समय आया तो स्टूडेंट्स ने रो-रोकर कोहराम मचा दिया। राज वकील सिंह के जाने पर स्टूडेंट्स बिलख उठे। उन्हें शांत कर पाना खुद राज वकील सिंह के लिए भी मुश्किल हो रहा था।
मैं जल्दी फिर आऊंगा...
इधर, टीचर राज वकील सिंह को स्टूडेंट्स को शांत करने और उन्हें जाने देने के लिए कहा यह तक कहना पड़ गया कि वह जल्दी फिर मिलेंगे, वह यहां फिर से आएंगे। लेकिन जैसे ही राज वकील सिंह ने ऐसी बात कही तो स्टूडेंट्स भी कहने लगे कि आप जा क्यों रहे हो, मत जाओ ना...| बतादें कि, स्टूडेंट्स के इस लगाव को देखते हुए राज वकील सिंह भी भावुक हो उठे।
सेक्टर-26 सरकारी स्कूल में हुआ ट्रांसफर...
बताया जाता है कि, JBT टीचर राज वकील सिंह का ट्रासंफर अब सेक्टर-26 सरकारी स्कूल में किया गया है। इंदिरा कॉलोनी में बने सरकारी स्कूल में वह एक लम्बे समय से कार्यरत थे। जहां यही कारण था कि उनका और उनसे बच्चों का लगाव बहुत ज्यादा बढ़ गया था। स्टूडेंट्स के मुताबिक, राज वकील सिंह उन्हें काफी प्रोत्साहित करते थे और बहुत ही अच्छे टीचर हैं।
देखें वीडियो...