चंडीगढ़ में हैं तो कार नहीं, टायरों की सुरक्षा करें; स्विफ्ट के टायर ले उड़े चोर, खुद भी गाड़ी से आए थे, मगर कानून के लंबे हाथों में जकड़ गए
Chandigarh Swift Car Tires Stolen Case
Chandigarh Swift Car Tires Stolen Case: चंडीगढ़ में कार की लूट या चोरी की वारदातें छोड़िये जनाब। यहां तो चोरों का ध्यान कार के टायरों पर हैं। ताजा मामला शहर के सेक्टर-25 से सामने आया है। जहां एक स्विफ्ट कार के पिछले 2 टायरों की चोरी की गई। चोरी की इस घटना के संबंध में चंडीगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूचना मिलने के बाद सेक्टर 24 पुलिस तुरंत मुस्तैद हो गई थी और बताते हैं कि करीब 5 घंटों में ही दोनों आरोपियों को धर दबोचा गया। दोनों की पहचान सेक्टर 25 के रहने वाले 30 वर्षीय अमित और 22 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के टायर भी बरामद कर लिए हैं। साथ ही दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
खुद भी गाड़ी से आए थे, वो भी जब्त
बताते हैं कि, दोनों आरोपी स्विफ्ट कार के टायरों की चोरी करने कार से पहुंचे थे। स्विफ्ट कार से टायर चुराकर दोनों ने अपनी कार में रखे और मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने अब चोरी में उपयोग हुई कार को भी जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि, यह आरोपी अमित की कार है। दोनों आरोपी चोरी के टायर बेचने की फिराक में थे।
26 जनवरी की घटना
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना 26 जनवरी की है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह पीजीआई में कार्यरत है और हर रोज की तरह अपनी स्विफ्ट कार अपने घर के बाहर पार्किंग में खड़ी करता है। 26 जनवरी को भी उसने कार घर के बाहर पार्क की थी लेकिन रात में उसकी कार के टायर चोरी कर लिए गए।
आरोपी गिरफ्तार कैसे हुए?
बताते हैं कि, सेक्टर 24 पुलिस को सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली थी कि स्विफ्ट कार के टायर चोरी करने वाले आरोपी धनास टर्न के पास सक्रिय हैं। सूचना के बाद सेक्टर 24 पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रवदीप सिंह की देखरेख में एक टीम गठित की गई। टीम में सेक्टर 24 पुलिस चौकी के एएसआई रविंदर सिंह, सीनियर कांस्टेबल जयदीप, कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे. टीम ने मुस्तैदी के साथ दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी